इस दुनिया में माता-पिता से ज्यादा बच्चे को कोई प्यार नहीं कर सकता है, जो अपनी औलाद की खुशी और सुरक्षा के लिए किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। भगवान ने इस धरती पर मौजूद हर जीव, जंतु और पक्षी को इस भावना से नावजा है, जिसकी वजह से बेजुबान जानवर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए हम इंसानों से भी भीड़ जाते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा पक्षी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए मशीन के आगे डटकर खड़ी हो गई। इस पक्षी की हिम्मत और बच्चों की फ्रिक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं, जबकि माँ की ममता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
भारी-भरकम ट्रैक्टर के सामने डटी रही नन्ही चिड़िया
इस वीडियो को ट्वीटर पर @ValaAfshar नामक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें एक मादा पक्षी खेत में बने घोंसले पर बैठी हुई है। वह मादा पक्षी अपने अंडों को सेंक रही है, इसी दौरान उसके सामने एक ट्रैक्टर आ जाता है जिसके ऊपर बड़ी-सी मशीन रखी होती है। लेकिन मादा पक्षी उस मशीन को देखकर घोंसले से नहीं उठती है, बल्कि अपने दोनों पंख फैला लेती है।
Read Also: सूखा पत्ता या फिर कुछ और कुदरत के इस अजूबे पर यकीन कर पाना है मुश्किल
ऐसा करके पक्षी अपने अंडों को सुरक्षित करने की कोशिश करती है, जबकि उसके सामने दानव के आकार की मशीन खड़ी है। इस दौरान ट्रैक्टर पक्षी के ऊपर से धीरे-धीरे गुजरने लगता है, लेकिन मादा पक्षी अपनी जगह से एक इंच भी इधर उधर नहीं हिलती है और इस तरह पूरी की पूरी मशीन पक्षी के ऊपर से गुजर जाती है।
यहाँ देखें वीडियो
The bird does not move so she can protect her eggs on the ground pic.twitter.com/e5ZYWmWoaX
— Vala Afshar (@ValaAfshar) December 30, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मादा पक्षी की हिम्मत और ममता की तारीफ कर रहे है, जबकि कई यूजर्स ने ट्रैक्टर को चला रहे ड्राइवर की सराहना कर रहे हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पक्षी और उसके अंडों को बिना कोई नुकसान पहुँचाए मशीन को उसके ऊपर से गुजार दिया, जबकि मशीन के टायरों को अपनी सूझबूझ से थोड़ा ऊपर कर दिया था।
Read Also: सांप के ऊपर भारी पड़ा मेंढक, बिल्ली ने भी उठाया मौके का फायदा, वीडियो हुआ वायरल