Homeनौकरीबिहार में जल्द शुरू होगी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, 6 हजार...

बिहार में जल्द शुरू होगी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, 6 हजार से ज्यादा पद हैं खाली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Physical Teacher Vacancy 2022 : भारत में इन दिनों बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं और कम पैसों में नौकरी करने के लिए विवश हैं। ऐसे में बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत राज्य में जल्द ही शिक्षक विभाग में भर्ती शुरू की जाएगी।

यह सभी भर्तियाँ माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की होगी, जिसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू की जा चुकी है। राज्य में कुल 6 हजार रिक्त पदों के लिए फिजिकल टीचरों का चयन किया जाएगा, जिससे इस फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सहूलियत मिलेगी।

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति

बिहार में माध्यमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर की भर्ती को लेकर 7 नंबवर को आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है, जबकि इस साल की शुरुआत में 8, 386 माध्यमिक विद्यालयों के लिए पदों पर टीचरों की बहाली के लिए आवेदन मांगा गया था। इन 8, 386 विद्यालयों में से सिर्फ 2, 350 पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जबकि बाकी बचे रिक्त पदों पर अब टीचरों की बहाली की जाएगी।

बिहार में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों के लिए हर महीने 8 हजार रुपए वेतन का प्रावधान किया गया है, जबकि राज्य के ज्यादातर विद्यालयों में फिजिकल टीचर के पद खाली हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 3, 500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।

लेकिन उनमें से सिर्फ 2, 300 अभ्यर्थियों को बतौर शिक्षक स्कूलों में नियुक्त किया गया था, जबकि 1, 200 अभ्यर्थी अभी भी अपना चयन होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब उन सभी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति खाली पदों पर बतौर टीचर की जाएगी।

बिहार में ऐसे बहुत से जिले मौजूद हैं, जहाँ माध्यमिक स्कूलों में कोई भी फिजिकल टीचर नहीं है। ऐसे में उन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जबकि राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी निराशा झेलनी पड़ रही है। ऐसे में यह अच्छी खबर है कि राज्य में फिजिकल टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है, जिससे बच्चों और युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से बच सकता है।

इसे भी पढ़ें –

पटना के महावीर मंदिर में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा वेतन

Tirupati temple wealth : पैसों के मामले में अडानी और अंबानी को भी टक्कर देता है तिरुपति मंदिर, जाने कितनी है संपत्ति

गाँव की 5वीं पास महिला चलाती है यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से अमेरिका तक हुई फेमस

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular