Buxar Train Accident: जिंदगी हो या फिर ट्रेन, किसी को पता नहीं होता है कि कब कौन-सा सफर आखिरी होगा। ऐसा ही कुछ हुआ दीपक भंडारी नामक शख्स के साथ, जो अपनी पत्नी और दो जुड़वा बेटियों के साथ नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) में सफर कर रहे थे। इस दौरान बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) में ट्रेन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हुए थे।
मृतकों में दीपक भंडारी की पत्नी उषा भंडारी और 8 साल की बेटी आकृति भंडारी का नाम भी शामिल है, वहीं दीपक और उनकी दूसरी बेटी अस्पताल में भर्ती हैं। इस परिवार ने अपने सफर की शुरुआत नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से की थी, जहाँ परिवार ने एक सेल्फी भी क्लिक की थी।
पत्नी और बेटियों के साथ जा रहे थे ससुराल
दीपक की पत्नी उषा का मायका असम के तिनसुकिया में है, लिहाजा पूरा परिवार दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ मनाने के लिए वहाँ जा रहा था। लेकिन शायद इस परिवार ने सोचा भी नहीं था कि उनकी खुशियाँ कुछ ही घंटों में मातम में बदल जाएगी और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर क्लिक की गई सेल्फी उनकी जिंदगी की आखिरी तस्वीर साबित होगी।
आपको बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस ट्रेन के 23 में से 21 डिब्बे रात 9 बजकर 53 मिनट में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और उनमें दो सदस्य दीपक भंडारी के परिवार से ताल्लुक रखते थे।
अगर यह ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई होती, तो वह गुरुवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर असम के कामाख्या पहुँच जाती। लेकिन इस ट्रेन का सफर पूरा नहीं हो पाया और दीपक भंडारी ने अपनी पत्नी और एक बेटी को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया, जबकि वह खुद अपनी दूसरी बेटी के साथ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
Read Also: The Most Luxurious Train of Bharat: फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं के साथ भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन