TVS Supply Chain का आईपीओ (Initial Public Offering) आज धमाकेदार लिस्टिंग के साथ खुला है. शेयर ने NSE पर 207.05 रुपये के भाव पर और BSE पर 206.30 रुपये के भाव पर लिस्टिंग की है. जबकि इश्यू प्राइस 197 रुपये था. लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव 4.6% चढ़ गया है. इस लिस्टिंग से निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है.
TVS Supply Chain का आईपीओ 10 से 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसे 2.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था. लिस्टिंग के बाद TVS Supply Chain के शेयरों को एक्सपर्ट पॉजिटिव नजरिए से देख रहे हैं. उनका मानना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और तेजी से बढ़ते कारोबार के चलते शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है.
TVS सप्लाई चेन के बारे में
TVS Supply Chain एक भारतीय मल्टीनेशनल ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है और यह देश भर में 100 से अधिक स्थानों पर काम करती है.
TVS Supply Chain एक 360-डिग्री सप्लाई चेन सेवा प्रदाता है. कंपनी परिवहन, भंडारण, कस्टम क्लीयरेंस, 3PL और 4PL सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का कारोबार ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, एफएमसीजी और अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ है.
TVS Supply Chain के पास एक मजबूत वित्तीय स्थिति है. कंपनी का मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 121 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल कर्ज 700 करोड़ रुपये है.
TVS सप्लाई चेन के शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है
एक्सपर्ट का मानना है कि TVS Supply Chain के शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है. कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और तेजी से बढ़ते कारोबार के चलते शेयरों में अच्छी ग्रोथ की संभावना है.
अगर आप TVS Supply Chain के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करें.