माइनस 40 डिग्री के तापमान में डांसर ने किया भांगड़ा डांस, वीडियो देखकर लोगों को होने लगी कंपकपी

भारत समेत पूरी दुनिया में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कई इलाकों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर के रजाई में बैठना पसंद करते हैं, ताकि शरीर को ठंड लगने से बचाया जा सके। वहीं कनाडा में रहने वाला एक शख्स कड़कड़ती ठंड में भांगड़ा कर रहा है, ताकि वह लोगों के बीच खुशियाँ बांट सके।

इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो माइनस डिग्री के तापमान में बर्फ के बीच भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहा है। इस व्यक्ति का नाम गुरदीप पंढेर है, जो कनाडा के Yukon प्रांत में रहते हैं और पेशे से एक भांगड़ा डांसर हैं।

-40 डिग्री के तापमान में भांगड़ा डांस

इन दिनों Yukon का तापमान-40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है, जिसकी वजह से इलाके में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में जहाँ एक तरफ ज्यादातर लोग घरों के अंदर कैद हैं, वहीं गुरदीप सर्द मौसम का आनंद उठाते हुए बर्फ में भांगड़ा करने के लिए घर से बाहर निकल आए।

Read Also: समुद्री जहाज में लटक कर तय किया 3,200 किलोमीटर लंबा सफर, बिना खाए-पिए 11 दिन बाद हालत हो गई खराब

गुरदीप पढ़ेर ने बर्फीले मौसम के बीच डांस करते हुए लोगों को उम्मीद, खुशी और सकारात्मकता का संदेश दिया है, ताकि वह इस सर्द मौसम के बीच तनावग्रस्त महसूस न करें। वहीं गुरदीप का यह भांगड़ा डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की सीट्टी पिट्टी गुल हो गई, जबकि कई लोगों ने उनके फिटनेस व डांस की तारीफ की है।

Read Also: महाराष्ट्र में है बेडरूम तो तेलंगाना की किचन में बनता है खाना, भारत के 2 राज्यों में बसा है ये अनोखा घर