HomeTravelNew Year 2023 Trip: ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन Snowfall डेस्टिनेशन,...

New Year 2023 Trip: ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन Snowfall डेस्टिनेशन, जहाँ जमकर होती है बर्फबारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Year 2023 Trip: सर्दी के मौसम में हर कोई बर्फबारी का आनंद उठाना चाहता है, जिसके लिए शहरी लोग पहाड़ों का रूख करते हैं। ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए हिल स्टेशन जाने के प्लानिंग (Celebrate Christmas and New Year to Hill Station) कर रहे हैं, तो आपको बजट फ्रेंडली प्लेस आसानी से मिल जाएंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के विभिन्न देशों में सर्दी के मौसम में बर्फबारी है, जिसकी वजह से पर्यटक वहाँ छुट्टियाँ बिताने के जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप दुनिया के सबसे मशहूर स्नोफॉल डेस्टिनेशन (Snowfall Destinations) का रूख कर सकते हैं।

माउंट डेनाली

अमेरिका के अलास्का राज्य में मौजूद माउंट डेनाली अपनी बेहतरीन खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है, जहाँ सर्दी के मौसम में जमकर बर्फबारी होती है। इस सीजन में पूरा अलास्का बर्फ की मोटी चादर से ढक जाता है, जहाँ पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करते हैं।

Read Also: न्यू ईयर के मौके पर औली में उठाए बर्फबारी का आनंद, कहलाता है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड

कोलोराडो का फ्रेसर में नए साल का जश्न

अमेरिका के कोलोराडो में दिसम्बर और जनवरी के महीने में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जो स्नोफॉल का आनंद उठाने के लिए दूर-दूर से आते हैं। दरअसल कोलोराडो में स्थित फ्रेसर सर्दी के मौसम में सफेद बर्फ से ढक जाता है, जहाँ की खूबसूरती दिल को छू लेती है।

वेर्खोयांस्क और ओइमयाकॉन

रूस में स्थित वेर्खोयांस्क और ओइमयाकॉन दुनिया के सबसे ठंडे व बर्फीले इलाकों के रूप में जाने जाते हैं, जहाँ सर्दी के मौसम में घुटनों तक बर्फ जम जाती है। सर्दी में वेस्खोयांस्क का तापमान-48 और ओइमयाकॉन में-71 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क जाता है, जिसकी वजह से जमकर स्नोफॉल का आनंद उठाया जा सकता है।

उलानबटार में बर्फबारी

सर्दी के सीजन में मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में भी जमकर बर्फबारी होती है, जिसकी वजह से यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। उलानबटार का नाम दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में की जाती है, जहाँ तापमान-16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाता है जिसकी वजह से यहाँ पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं।

मिनेसोटा और यूकॉन

दुनिया के सबसे बेहतरीन स्नोफॉल डेस्टिनेशन में मिनेसोटा और यूकॉन का नाम भी शामिल है, जो अमेरिका में स्थित हैं। इस दोनों जगहों पर न्यू ईयर के दौरान पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं, वहीं मिनेसोटा को आइस बॉक्स ऑफ द नेशन का खिताब दिया गया है।

Read Also: ये है भारत का आखिरी गांव, जहाँ से स्वर्ग गए थे पांडव, सर्दी के मौसम में बर्फ की मोटी चादर से ढक जाता है

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular