Best Selling Compact SUV January 2024: भारतीय कार बाजार में एक बार फिर से मारुति सुजुकी की वैगनआर (WagonR) ने धूम मचा दी है। जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में वैगनआर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं पिछले महीने नंबर-1 रही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) इस बार भी धूम मचाते हुए एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है।
टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो वैगनआर ने 16,567 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं डिजायर 15,965 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। स्विफ्ट 15,311 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है। टाटा नेक्सन 14,916 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। टाटा पंच ने भी जनवरी में बेहतर प्रदर्शन किया और 14,383 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। मारुति ब्रेजा की 13,393 यूनिट्स बिकीं और इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बिक्री सूची में छठा स्थान हासिल किया।
एक समय बिक्री में टॉप पर रहने वाली मारुति बलेनो जनवरी 2024 में 12,961 लोगों द्वारा खरीदी गई। दिसंबर 2023 में बलेनो की 10,669 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, अर्र्टिगा 7-सीटर 12,857 ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रही। अगर क्रेटा की बात करें तो वह 11,814 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-10 कारों की बिक्री सूची में सबसे नीचे रही। दिसंबर में बिकीं 11,355 यूनिट्स से स्कॉर्पियो की बिक्री मामूली बेहतर रही।
टाटा नेक्सन ने पिछले कुछ महीनों से बिक्री के मामले में शीर्ष पर है। दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट्स और जनवरी 2024 में 14,916 यूनिट्स की बिक्री नेक्सन के मजबूत उपभोक्ता आधार की ओर इशारा करती है। दिसंबर में लॉन्च हुए टाटा नेक्सन के नए मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं।
Read Also: बंपर छूट! सस्ते में खरीदें Hyundai की ये धांसू गाड़ियां, i10 Nios से लेकर Verna तक शानदार ऑफर्स