Homeटेक & ऑटोडीजल कार खरीदने से पहले देख लें ये 5 कारें, कम कीमत...

डीजल कार खरीदने से पहले देख लें ये 5 कारें, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best Affordable Diesel Cars: यूं तो पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रूख कर रही है, लेकिन कई देशों में अभी भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की मांग ज्यादा है। ऐसे में अगर आप भी डीजल इंजन वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो भारत में मौजूद ये 5 मॉडल्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

टाटा अल्ट्रोज़

इस लिस्ट में पहला नाम टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज़ कार का आता है, जो देश में बिकने वाली एकमात्र डीजल हैचबैक है। इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, तो 90 एचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा अल्ट्रोज़ में 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद हैं, जबकि इस कार की कीमत 8.80 लाख से 10.74 लाख रुपए के बीच है।

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा का बोलेरो कार बहुत ज्यादा बिकती है, जिसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 76 एचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी प्रकार बोलेरो नियो में भी 1.5 लीटर का तीन सिलेंड इंजन दिया गया है, जो 100 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों की गाड़ियों को 7 सीटर बनाया गया है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलते हैं और इस गाड़ी की कीमत 9.63 लाख से 12.14 लाख रुपए के बीच है।

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा की XUV300 भी एक डीजल फॉर व्हीलर है, जिसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 117 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। इस कार को काफी आधुनिक फीचर्स और एडवांस लुक दिया गया है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। महिंद्रा XUV300 की कीमत 9.90 लाख से 14.60 लाख रुपए के बीच है, जो परफेक्ट फैमिली कार है।

किया सोनेट

इस लिस्ट में अगला नाम किया सोनेट का आता है, जिसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 116 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जबकि इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। किया सोनेट का लुक काफी आकर्षक है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख से 14.89 लाक रुपए के बीच है।

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की नेक्सन कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 115 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, जबकि कार का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है। टाटा नेक्सन की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 15.50 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।

Read Also: Jeep Compass का नया 2WD वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, अब सिर्फ ₹24 लाख में लाएं घर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular