Homeज़रा हटकेभिखारी पति से नहीं देखी गई पत्नी की परेशानी, भीख में मिले...

भिखारी पति से नहीं देखी गई पत्नी की परेशानी, भीख में मिले 90 हजार रुपए जमाकर खरीद ली मोपेड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhindwara News: प्यार न उम्र देखता है और न ही रूप रंग, ऐसे में अगर प्यार अपनी पत्नी से ही हो तो उसे निभाने का मजा अलग ही होता है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी है मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रहने वाले एक भिखारी की, जिसने हाल ही में अपनी पत्नी के लिए दो व्हीलर खरीद लिया है।

दरअसल छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में रहने वाले संतोष साहू नामक भिखारी अपनी पत्नी मुन्नी साहू के साथ सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करते हैं, क्योंकि संतोष पैरों की वजह से दिव्यांग हैं। ऐसे में वह ट्राइसाइकिल पर घूमकर भीख मांगते हैं, जबकि उनकी पत्नी ट्राइसाइकिल को चलाने और रोजमर्रा के कामों में उनकी मदद करती हैं।

beggar santosh shahu bought moped for his wife

पत्नी की परेशानी दूर करने के लिए खरीदी बाइक

इस दौरान संतोष साहू को महसूस होता था कि वह खुद ट्राइसाइकिल पर बैठे रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में साइकिल को धक्का लगती रहती थी। कई बार सड़क के गड्ढों और खराब हालत की वजह से कभी कभी मुन्नी को ट्राइसाइकिल को धक्का देने में दिक्कत होती थी, जिसकी वजह से संतोष को लाचारी महसूस होती थी। इसे भी पढ़ें – एक दिन की नवजात बच्ची को कुत्तों के बीच छोड़ गई मां, कुतिया ने अपना दूध पिलाकर बचाई जान

ऐसे में एक दिन मुन्नी ने संतोष को मोपेड बाइक खरीदने की सलाह दी, ताकि वह सड़कों पर आसानी से सफर कर सके। इस दौरान मुन्नी की तबीयत भी काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से संतोष को महसूस हुआ कि उन्हें अपनी पत्नी की ख्वाहिश जरूर पूरी करनी चाहिए और उन्होंने मोपेड खरीदने का फैसला कर लिया।

beggar santosh shahu

4 साल में इकट्ठा किए 90 हजार रुपए

संतोष और उनकी पत्नी मुन्नी रोजाना मंदिर, दरगाह और बस स्टैंड आदि में घूम घूम कर रोजाना 300 से 400 रुपए कमा लेते हैं, जिससे उनके खाने पीने और रहने का इंतजाम हो जाता है। उन्हीं पैसों में से संतोष ने बचत करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने 4 साल के अंदर 90 हजार रुपए जमा कर लिये थे।

संतोष ने जमा की हुई रकम की गिनती करने के बाद मोपेड बाइक की कीमत पता की और फिर मुन्नी के साथ बाइक खरीदने के लिए शोरूम जा पहुंचे, जहां उन्होंने 90 हजार रुपए कैश देखकर मोपेड खरीदी और उसमें अपनी पत्नी के साथ सवार होकर अमरवाड़ा की सड़कों पर चल पड़े।

इस दौरान किसी व्यक्ति ने संतोष और उनकी पत्नी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब पति पत्नी की ये जोड़ी मोपेड बाइक पर बैठकर भीख मांगने के लिए घर से निकलते हैं, जिनके आपसी तालमेल और प्यार के खूब चर्चे हो रहे हैं। इसे भी पढ़ें – जब महेंद्र सिंह धोनी ने अपने जिगरी दोस्त की जान बचाने के लिए बुक किया था हेलीकॉप्टर, दरियादिली की मिसाल हैं धोनी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular