Homeटेक & ऑटोiPhone 15 लॉन्चिंग से पहले जान लें भारत में कब आया था...

iPhone 15 लॉन्चिंग से पहले जान लें भारत में कब आया था पहला आईफोन, क्या थी कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भारतीय बाजारों में बहुत ही जल्द आइफोन 15 (iPhone 15) लॉन्च होने वाला है, जिसे लेकर आम लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि आइफोन 15 को अलग डिजाइन और फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा, जो एप्पल कंपनी के लिए बहुत बड़ा चैलेंज और गेम चेंजर मूव साबित हो सकता है।

2007 में लॉन्च हुआ था Apple iPhone First Gen

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहला आइफोन कब लॉन्च किया गया था और उसकी कीमत क्या थी। अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि एप्पल ने भारत में पहला आइफोन 29 जून 2007 में पेश किया था, जिसका लुक और डिजाइन दूसरे स्मार्ट फोन्स के मुकाबले काफी शानदार था।

Apple iPhone First Gen की कीमत

इस छोटे से आइफोन ने मार्केट में आते ही यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था, जबकि आइफोन 1 का कैमरा भी काफी कमाल और क्लियर क्वालिटी का था। एप्पल ने आइफोन 1 को 41,279 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा रकम थी और हर कोई आइफोन नहीं खरीद सकता था।

Apple iPhone First Gen फीचर्स

आईफोन 1 में 3.5 इंच की डिस्प्ले और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद था, जबकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती थी। साल 2007 में आइफोन 1 युवाओं के बीच काफी ज्यादा फेमस हुआ था, जो छोटे आकार की वजह से पॉकेट फ्रेंडली होता था और उससे काफी बेहतरीन तस्वीरों को क्लिक किया जा सकता था।

भारत में आइफोन 1 (iPhone First Gen) की सफलता को देखने के बाद एप्पल ने एक के बाद एक न्यू आइफोन सीरीज को लॉन्च करना शुरू कर दिया था, जिसके तहत कंपनी अब तक आइफोन 14 की बिक्री कर चुकी है। वहीं सितंबर के आखिर तक आइफोन 15 को मार्केट में उतारने के बारे में सोचा जा रहा है, जबकि इसके अलावा आइपैड और एप्पल वॉच का भी भारत में बहुत बड़ा बाज़ार है।

Read Also: Realme C51 में iPhone 14 जैसा डिजाइन, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular