Homeबिज़नेसBater Farming : केवल 50 हजार रुपए की लागत से शुरू करें...

Bater Farming : केवल 50 हजार रुपए की लागत से शुरू करें यह बिजनेस और करें 7-8 रूपये तक की कमाई, जानिए इसके बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bater Farming : दोस्तों आज कल हर इंसान पैसा कमाने (Earn Money) के लिए आसान तरीकों को ढूँढता फिर रहा है। सभी को पता है कि नौकरी से वे केवल अपना पेट भर सकते हैं अपने लिए बचत नहीं कर सकते इसलिए आजकल हर इंसान अपना एक खुद का बिजनेस (Own Business) प्लान बनाना चाहता है।

आज हम के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिसके जरिए आप केवल ₹50000 के निवेश से शुरुआत करके के सात से आठ लाख तक कमा सकते हैं। दोस्तों दर असल हम बटेर पालन (Bater Farming) की बात कर रहे हैं जिसे क्वेल फार्मिंग (Quail Farming) भी कहा जाता है। वैसे तो बटेर पालन भारत के अलग-अलग हिस्सों में आमदनी का बेहतरीन स्रोत बना हुआ है लेकिन इस समय उत्तर प्रदेश और बिहार में इसमें काफी होड़ मची हुई है तो आइए इस लेख के जरिए हम आप को समझाते हैं कि बटेर पालन में कैसे (How to start Bater Farming) और कितना मुनाफा कमाया जा सकता है।

Bater-Farming-Quail-Farming

12 लाख की कमाई से 7-8 लाख का होगा मुनाफा

अगर आप बटेर पालन की शुरुआत (How to start Bater Farming) करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप 20 हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट करके लगभग 3000 बटेर के चूजे खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इन बटेर के चुजों को तैयार यानी कि मैच्योर होने में लगभग 35 दिन से 40 दिन का समय लगता है। जब यह बटेर के चूजे तैयार हो जाते हैं तो इन चुजों की कीमत काफी बढ़ जाती है आपको बता दें कि इनकी कीमत 40 से लेकर ₹60 के बीच होती है अगर औसतन एक चूजा की कीमत लें तो हम एक चूजे पर लगभग ₹50 कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि 35 से 40 दिनों तक इन बटेर के बच्चों को तैयार करने में लगभग 30 से 35 हजार रुपए का दाना भी लग जाता है। इस तरीके से अगर आप इस बिजनेस की कुल लागत देखे तो 50 से ₹55000 आती है लेकिन आप मात्र 35 से 40 दिनों में ₹50000 लगाकर डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – महेंद्र सिंह धोनी की तरह कड़कनाथ मुर्गे से आप भी कीजिए कड़क कमाई, सरकार भी करेगी मदद

साल भर में बटेर के पालन की लगभग 9 से 10 साइकिल चलती है और हर बार एक से ₹200000 का मुनाफा होता है। इसी तरह हर 35 से 40 दिन में अगर एक लाख की कमाई का औसत निकाले तो साल भर में आप लगभग 12 से 14 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं जिसमें से सात से 8 लाभ रुपए आपको मुनाफा होता है बाकी पैसे लागत में निकल जाते हैं।

Bater-Farming-Quail-Farming

बटेर की चूजों से बढ़ती है इम्यूनिटी

बटेर की बच्चों की फार्मिंग से आप ना केवल अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। इसका मास सुपाच्य होता है और बहुत ही फायदेमंद होता है। यह खाने में भी काफी लजीज होता है और शरीर के तापमान को बनाए रहता है। साथी साथ कई शोधों में यह बात निकलकर भी आई है कि इसे खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यूनिटी बढ़ जाती है।

बटेर के अंडों का बिजनेस भी दे सकता है तगड़ा मुनाफा

ऊपर तो हमने आपको बटेर के बच्चों को पालने के सम्बंध में बताया लेकिन आप बटेर के अंडों का बिजनेस भी कर सकते हैं यह इस बिज़नेस में भी आप मोटी रकम कमा सकते। बटेर का अंडा काफी वजन होता है इसका वजन लगभग 30 ग्राम होता है जोकि बटेर के कुल वजन का 10% होता है जबकि मुर्गी का अंडा केवल मुर्गी के पूरे भार का 3 प्रतिशत होता है। बटेर का अंडा पौष्टिकता से भरपूर होता है जिसमें भारी मात्रा में प्रोटीन आयरन और फास्फोरस की मात्रा होती है।

Bater-Farming-Quail-Farming

अगर बात करें एक बटेर की तो बटेर साल भर में लगभग कम से कम 280 से 300 अंडे देती है। बटेर के अंडे पौष्टिकता से भरपूर होने के कारण काफी महंगे बिकते हैं आप बड़ी संख्या में बटेर पाल (Bater Farming) कर उसके अंडे को सुरक्षित कर बटेर के अंडों का बिजनेस स्टार्ट सकते हैं इससे भी आपको भारी भरकम मुनाफा होगा। उम्मीद करते हैं कि यह बिजनेस आइडिया आपके लिए इंटरेस्टिंग रहा होगा अगर आप इस बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं तो ज्यादा समय न लगाएँ और भारी-भरकम कमाई स्टार्ट कर दें।

ये भी पढ़ें – इन खूबियों के चलते कड़कनाथ मुर्गे की है मार्केट में इतनी डिमांड, कीमत है 900-1500 रुपए प्रति किलो

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular