Homeअब बेंगलुरु के इस बुज़ुर्ग को लोगों के मदद की ज़रूरत, सड़कों...

अब बेंगलुरु के इस बुज़ुर्ग को लोगों के मदद की ज़रूरत, सड़कों पर अकेले बेचते हैं पौधे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पेट ऐसी चीज है जिसके लिए कई बुज़ुर्ग अपने उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी काम करने को विवश हो जाते हैं। आज कल सोशल मीडिया के द्वारा कई छोटे-छोटे वेंडर्स की मदद के लिए बहुत लोग आगे आ रहे हैं, जैसे दिल्ली वाले बाबा का ढाबा, आगरा वाले कांजी बड़े वाले बाबा का ढाबा इत्यादि। इसके बाद आगरा कि रोटी वाली अम्मा कि मदद की गयी, तो कभी फरीदाबाद-द्वारका में मजबूरी में काम कर रहे बुज़ुर्गों को राहत भी पहुँचाई गई।

Twitter

ठीक इसी तरह इस समय भी सोशल मीडिया पर एक और कहानी वायरल हो रही है। यह कहानी बेंगलुरु के एक बाबा कि है जो सड़क पर पौधे बेचने का काम करते हैं। अब इनकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है।

Revana Siddappa
Twitter

वैसे इस मुहीम की शुरुआत तब हुई जब न्यू इंडियन एक्सप्रेस के लिए काम करने वाले अश्विनी श्रीपद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की ओर अपने इस पोस्ट में उन्होंने बुज़ुर्ग की सारी जानकारी दी और लिखा कि वह बुज़ुर्ग कनकपुरी रोड के सरक्की सिग्नल पर बैठते हैं और पौधे बेचने का काम करते हैं।

अश्विनी ने अपने ट्विटर के ज़रिए लोगों से बाबा से पौधे ख़रीदने की अपील की और उनके इस पोस्ट के ज़रिये सबसे अच्छी चीज़ ये हुई कि लोग तुरंत ही बाबा कि मदद के लिए एक्टिव हो गए और एक-दूसरे को टैग कर बाबा कि मदद की मुहीम शुरू कर दी।

इस पोस्ट को एक्टर रणदीप हूडा ने भी शेयर किया: 

इनमें से कई लोगों ने तो बाबा कि मदद करने का वादा भी किया। अब देखना है कि लोग बाबा कि कितनी मदद कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular