Asia Cup 2023 Team India Squad Announced : एशिया क्रिकेट कप 2023 का महासंग्राम जल्द ही शुरु होने वाला है। आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थें।
Asia Cup 2023 India Squad – 17 सदस्यीय टीम
बताते चलें, टीम में 17 सदस्यों का चयन किया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। उप कप्तानी का दायित्त्व हार्दिक पंड्या को सौंपा गया है। विकेटकीपर केएल राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ईशान किशन होंगे।
चुने गए 17 खिलाड़ियों के नाम
BCCI द्वारा एशिया कप 2023 के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। दरअसल, पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब फिजिकली फिट हैं। इनके वापसी से टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है।
युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और उमरान मलिक
सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर व बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
2 सितंबर को Pak Vs India का होगा पहला मुकाबला
क्रिकेट का यह महासंग्राम 30 अगस्त 2023 से शुरु होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार 2 सितंबर 2023 को खेलेगी। वहीं एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को श्रीलंका में खेला जाएगा।