Homeस्पोर्ट्सIND vs PAK : भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले पर बारिश का ग्रहण, पढ़ें...

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले पर बारिश का ग्रहण, पढ़ें ताजा अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Asia Cup 2023, IND vs PAK Weather Report: एशिया कप 2023 में आज (02 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर में 2:30 बजे करीब 55 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। इस दौरान तापमान 27 डिग्री के आसपास रहे सकता है। वहीं इस दौरान थंडरस्ट्रोम के आने के भी संभावना हैं। हालांकि मैच के शुरू होने के करीब एक घंटे बाद बारिश की संभावना 50% तक कम हो सकती है। मैच के दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं आर्द्रता करीब 85 प्रतिशत हो सकती है।

बारिश के कारण मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है या फिर मैच को पूरा नहीं किया जा सकता है। अगर बारिश होती है, तो यह दोनों टीमों के लिए एक बड़ा झटका होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच काफी समय बाद होगा। दोनों टीमें एशिया कप 2023 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमें 2019 विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने 140 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 55 में जीत दर्ज की है। आज होने वाले मैच का परिणाम देखने वाला होगा। दोनों टीमों के पास जीत की अच्छी संभावना है।

अगर बारिश होती है, तो यह मैच के रोमांच को और बढ़ा देगी। दोनों टीमों के गेंदबाजों को बारिश से प्रभावित पिच पर गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। वहीं बल्लेबाजों को भी बारिश से प्रभावित पिच पर बल्लेबाजी करने की चुनौती का सामना करना होगा। देखना होगा कि क्या बारिश भारत-पाकिस्तान मैच को प्रभावित करती है या नहीं।

Read Also: IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान की नंबर वन रैंकिंग से भारत को चिंता, रोहित बोले- ये है वजह

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular