Best-Selling Smartphone in 2023: 2023 में कौन सा स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिका? इस सवाल का जवाब है Apple का iPhone 14 Pro Max! हाल ही में सामने आई Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro Max ने पूरे साल में 3.4 करोड़ यूनिट्स के साथ बेस्टसेलिंग स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम किया है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में कई अन्य iPhone मॉडल भी शामिल हैं, जिससे Apple को साल का सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाला ब्रांड बना दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 सीरीज़ के तीन मॉडल – iPhone 14 Pro Max (3.4 करोड़ यूनिट्स), iPhone 14 (2.9 करोड़ यूनिट्स) और iPhone 14 Pro (2.9 करोड़ यूनिट्स) ने टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई है. यही नहीं, पुराना iPhone 13 भी 2.3 करोड़ यूनिट्स के साथ 5वें स्थान पर है.
नए iPhone 15 सीरीज़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. iPhone 15 Pro Max 3.3 करोड़ यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि iPhone 15 Pro (2.1 करोड़ यूनिट्स) और iPhone 15 (1.7 करोड़ यूनिट्स) क्रमशः 7वें और 10वें स्थान पर हैं. गौरतलैब है कि iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus मॉडल इस लिस्ट में जगह नहीं बना सके.
सैमसंग के तीन स्मार्टफोन्स – Galaxy A14 4G (2.1 करोड़ यूनिट्स), Galaxy A54 (2 करोड़ यूनिट्स) और Galaxy A14 5G (1.9 करोड़ यूनिट्स) – ने भी टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई है. ये सभी मॉडल मिड-रेंज सेगमेंट के हैं, जो दर्शाता है कि लोगों ने 5G के बजाय 4G फोन को प्राथमिकता दी है. हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में कोई भी Galaxy S23 मॉडल नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले समय में Galaxy S24 सीरीज़ बेहतर प्रदर्शन करेगी.
Read Also: भूल जाइए 5000mAh! आ रहा है दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कैमरे में भी दम