Homeप्रेरणागोरखपुर की बेटी अनुमेहा ने विदेश में रचा इतिहास, 'मिसेज इंडिया' ऑस्ट्रेलिया...

गोरखपुर की बेटी अनुमेहा ने विदेश में रचा इतिहास, ‘मिसेज इंडिया’ ऑस्ट्रेलिया का खिताब किया अपने नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले की अनुमेहा तोमर (Anumeha Tomar) ने ‘मिसेज इंडिया‘ ऑस्ट्रेलिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिससे न सिर्फ़ उनका परिवार बल्कि पूरा देश उन पर गर्व करता है, क्योंकि उन्होंने विदेश में जाकर भी अपने देश का नाम ऊंचा किया।

अनुमेहा ने इसी शहर के एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी से दसवीं की पढ़ाई की और लिटिल फ्लावर स्कूल से 12वीं कक्षा भी पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से की, जहाँ पर उन्होंने ग्रेजुशन पूरा किया और फिर इसके पश्चात जब वे 29 वर्ष की थीं तो उन्होंने एकाउंट एंड कॉमर्स में MBA पूरा किया। अनुमेहा ने भारत में रहकर 6 सालों तक रियल इस्टेट सेक्टर में कार्य किया है। वह नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया आई थीं। अभी वे ऑस्ट्रेलिया की एक फाइनेंस कंपनी में काम करतीं हैं। इनके पति चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

Anumeha-Tomar

‘राज सूरी मिसेज इंडिया ऑस्ट्रेलिया 2020’ का अंतिम मुकाबला 31 दिसम्बर को देर रात सिडनी में सम्पन्न हुआ था। हालांकि इस मुकाबले में अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था परंतु फिर भी इसमें अनुमेहा विजेता रहीं। इस शानदार समारोह में जब उन्हें क्राउन पहनाया गया, तो वे बहुत खुश हुईं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को दिया। विजेता बनने पर अनुमेहा ने अपनी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उनके परिवार के मेम्बर अब भी गोरखपुर में ही रहा करते हैं।

Anumeha-Tomar

यह उपलब्धि प्राप्त करके उन्होंने कहा कि ‘मिसेज इंडिया’ ऑस्ट्रेलिया का आयोजन 2001 से हो रहा है और इस बार गोरखपुर की बेटी ने बाजी मारी है। अनुमेहा यह भी बताती हैं कि अगर उनका परिवार उनका साथ ना देता तो वे यहाँ तक नहीं पहुँच सकती थी। वे कहती हैं कि उन्हें मॉडलिंग करने का बहुत शौक था। उनके पति ने मॉडलिंग के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका साथ भी दिया। फिर वह अपने शौक को बड़े स्तर पर लेकर गए और इस प्रतिस्पर्धा में भी भाग लिया।

आपको बता दें कि अनुमेहा का जन्म छह जून 1991 में गोरखपुर में ही हुआ है। इनके पिता आर्थोपेडिक सर्जन थे तथा इनकी माँ एक अध्यापिका हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं तथा अपने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पेज से अपनी राय रखती हैं। अनुमेहा चाहे विवाहित हों अथवा अविवाहित, सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह देती हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular