HomeमनोरंजनGadar 2 Budget : 'गदर 2' की कमाई ने तोड़ दिया बॉक्स...

Gadar 2 Budget : ‘गदर 2’ की कमाई ने तोड़ दिया बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, लेकिन बजट जानकर चौंक जाएंगे आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Gadar 2 Budget : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने फिल्म के बजट के बारे में खुलासा किया है।

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट का खुलासा किया है। अनिल शर्मा के मुताबिक, ‘गदर 2’ को बनाने में सिर्फ 60 करोड़ रुपए का खर्च आया था। इस हिसाब से फिल्म ने अपनी लागत से सात गुना ज्यादा पैसा कमा लिया है। अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें शुरुआत में उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी सफल होगी। इसी वजह से फाइनेंसर्स ने भी उन्हें ज्यादा पैसा नहीं दिया था।

अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भारत में ही की, जिससे उन्हें विदेश में शूटिंग के लिए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए वीएफएक्स का कम इस्तेमाल किया, जिससे खर्च कम हुआ। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट से भी उनकी की फीस को कम किया।

अनिल शर्मा के मुताबिक, फिल्म का बजट कम रखने का फैसला सही था क्योंकि फिल्म ने अपनी लागत से सात गुना ज्यादा पैसा कमा लिया है। फिल्म की सफलता से अनिल शर्मा काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसी फिल्में बनाना चाहेंगे जो कम बजट में बनकर भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकें।

Read Also: Chandrayaan 3 को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स का जश्न, करीना से लेकर हेमा तक ने इस तरह जाहिर की खुशी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular