HomeमनोरंजनAaron Carter Dies : अमेरिकी सिंगर आरोन कार्टर का 34 साल की...

Aaron Carter Dies : अमेरिकी सिंगर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन, मनोरंजन की दुनिया में दौड़ी शोक की लहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

American singer Aaron Carter dies at 34 : अमेरिकी सिंगर और रैपर आरोन कार्टर (Aaron Carter) का 34 साल की उम्र में निधन हो गया। इनके निधन के बाद से इनके फैंस काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें शोक व्यक्त करने वाली तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर रहे हैं। आरोन कार्टर अमेरिका के काफी पॉपुलर रैपर और सिंगर माने जाते थे और इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने गाए हैं।

इनकी लोकप्रियता ना सिर्फ अमेरिका में बल्कि कई देशों में फैली हुई है और कई देशों के लोग इनके फैंस हैं। बता दें कि हमारे देश भारत में भी आरोन कार्टर के लाखों फैंस हैं और इनके निधन के बाद से भारतीय फैंस भी शोक व्यक्त कर रहे हैं।

American singer Aaron Carter dies at 34

अपने ही घर पर पाए गए थे मृत

पूरी दुनिया में अपने-अपने बेहतरीन गानों और रैप के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले Aaron Carter ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। अमेरिका के पापुलर रैपर और सिंगर आरोन कार्टर, निक कार्टर के छोटे भाई थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका के पापुलर सिंगर और रैपर आरोन कार्टर दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे और इसकी सूचना इनके घर वालों ने मीडिया को दी है।

Aaron Carter की मृत्यु की जानकारी इनके घर वालों ने दी। हालांकि, इनके घर वालों ने इनकी मृत्यु से जुड़ी ज्यादा बातें नहीं बताई है। आरोन कार्टर की मृत्यु के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर लगातार शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस समय इनकी खूब ज्यादा चर्चा भी हो रही है।

2018 में आया था आखिरी एल्बम

बता दें कि Aaron Carter का जन्म 7 दिसम्बर 1987 को अमेरिका में हुआ था। इन्हें बचपन से ही रैप गाने गाना पसंद था और यही कारण है कि इन्होंने सिंगर बनने का फैसला किया था और 90 के दशक में इन्होंने एक पॉप सॉन्ग गाया था और वह गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। यूं कहे तो उस दौरान वह गाना हर किसी की जुबान पर छाया हुआ था और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में इन्होंने अपने नाम का परचम लहरा दिया।

Aaron Carter का निधन मात्र 34 साल की उम्र में हुआ है और इन्होंने मात्र 34 साल की उम्र तक पूरी दुनिया में अपनी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग बना ली थी। हालांकि, इनके निधन के बाद से पूरी दुनिया में फैले इनके फैंस काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं।

बात करें Aaron Carter के आखिरी एल्बम की तो इनकी आखरी एल्बम साल 2018 में आई थी जिसका नाम लव था। यह एल्बम युवा वर्गों में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। यह एल्बम हर एक युवाओं के जबान पर छा गया था। यही कारण है कि आरोन कार्टर के निधन के बाद से युवा वर्ग में भी काफी ज्यादा उदासी देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें –

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Shah Rukh Khan की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’, कॉपी पेस्ट करने के लगे आरोप

अंकिता लोखंडे ने टाइट ड्रेस में क्लीवेज दिखाकर फैंस के छुटाए पसीने, अंकिता की बोल्ड तस्वीर

अपने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर केएल राहुल ने इस अंदाज में दी बधाई, वायरल हुआ केएल राहुल का पोस्ट

कांतारा की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular