अक्षय कुमार को जल्द मिलेगा भारतीय पासपोर्ट, कनाडा की नागरिकता की वजह से होते हैं ट्रोल

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कौन नहीं जानता है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अक्षय कुमार अपने साथी एक्टर्स के मुकाबले शारीरिक रूप से काफी ज्यादा फिट और हेल्दी हैं, क्योंकि वह काफी सख्त रूटीन फ्लो करते हैं।

हालांकि इसके बावजूद भी अक्षय कुमार को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, जबकि कई लोग उन्हें कनाडा कुमार कहकर भी चिढ़ाते हैं। ऐसे में अक्षय कुमार को जल्द ही भारत का पासपोर्ट मिलने वाला है, जिसके बाद उन्हें कनाडा के नाम पर ट्रोल नहीं किया जा सकेगा।

क्यों कहलाते हैं कनाडा कुमार?

वैसे तो अक्षय कुमार का जन्म भारत में हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी गिनती भारतीय के रूप में नहीं की जाती है। दरअसल अक्षय कुमार के पास कनाडा का पासपोर्ट है, जबकि उनकी नागरिकता भी कनाडा की है। यही वजह है कि अक्षय को कुमार को कनाडा की नागरिकता लेने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

ऐसे में अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें जल्द ही भारत का पासपोर्ट मिल जाएगा, जिसके लिए उन्होंने 3 साल पहले अप्लाई किया था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पासपोर्ट के काम में देरी हो गई थी, हालांकि अब उन्हें रिनाउंस लेटर मिल चुका है और जल्द ही उनके पास इंडियन पासपोर्ट होगा।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2019 में इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, जबकि इससे पहले वह कनाडा के पासपोर्ट पर ही यात्रा करते थे। इतना ही नहीं कनाडा में अक्षय कुमार का एक आलीशान बंगला भी है, जबकि उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बुढ़ापे में कनाडा शिफ्ट हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें –