Gadar 2 : 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में जब से सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज हुई है तब से लगातार इस फिल्म ने अलग ही माहौल बना दिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइने नजर आ रही है. देखा जाए तो बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में मौजूद है जिनका सीक्वल बनना चाहिए. हालांकि इस बीच हेरा फेरी 3, स्त्री 2 जैसे फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है पर कई ऐसी फिल्में हैं जिनके सीक्वल को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.
बाजीगर
शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी, जिसका सीक्वल भी बन सकता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह फिल्म अजय शर्मा की मौत से खत्म हुई थी जिसके बाद एक नई कड़ी लोगों को दिखाई जा सकती है. क्या होता अगर अजय शर्मा वाकई में मरा ना होता या अगर कहानी में काजोल का कैरेक्टर आगे बढ़ता है. यह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.
द लंच बॉक्स
इस फिल्म में इरफान खान और निमृत कौर की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. इसमें एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई जो आज तक देखने को नहीं मिली. माना जाता है कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाए तो यह एक बार फिर से सुपर हिट साबित हो सकती है.
उड़ता पंजाब
आलिया भट्ट की इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुए थे. दरअसल इसकी ओपन एंडिंग भी लोगों को एक यूनिक टच देती है, जिस कारण इसके सीक्वल के बारे में सोचा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के अंत में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को एक साथ मिलते हुए नहीं दिखाया गया जिसके आधार पर सिक्वल तैयार हो सकता है.
पीके
रणबीर कपूर और आमिर खान द्वारा एक यूनिक करेक्टर वाली फिल्म बेहद ही चर्चा में रही थी, जिसके सीक्वल के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई .हालांकि जिस तरह से यह सुपर हिट हुई थी, उससे उम्मीद की जाती है कि एक बार इसके सीक्वल के बारे में जरूर सोचा जाएगा.
अंधाधुन
आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की इस फिल्म में अंत में यह पर्दाफाश हो जाता है कि आयुष्मान खुराना अंधे नहीं है. इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले बेहद ही अमेजिंग मानी जाती है जिस वजह से इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
सूर्यवंशम
आज ऐसा कोई सख्स नहीं होगा जिसने इस फिल्म को नहीं देखा होगा, जिसमें ठाकुर भानु प्रताप की कहानी ने लोगों को खूब आकर्षित किया था. अगर इसका सीक्वल बनेगा तो यकीनन यह सुपरहिट साबित होगा. सीक्वल में यह दिखाया जा सकता है कि हीरा ठाकुर के बेटे का क्या हुआ और आगे उसकी जिंदगी किस प्रकार चल रही है और उन्होंने अपने बेटे को किस कदर स्वीकार किया.
Read Also: बचपन में पॉकेट मनी के लिए तरसते थे बॉलीवुड के नवाब Saif Ali Khan, इस वजह से छीन गई थी पहली फिल्म