टाटा मोटर्स ने कुछ ही हफ्तों में लॉन्च होने वाले टियागो और टिगोर सीएनजी के नए वेरिएंट का एक छोटा सा टीजर जारी किया है। इस टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये नए वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे, जोकि भारत में किसी भी सीएनजी कार में पहली बार होगा!
हालांकि ये कारें पेट्रोल में पहले से ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं, लेकिन सीएनजी के लिए इसे शामिल करना वाकई में बड़ा कदम है। खबर है कि ये नए वेरिएंट पहले से मौजूद पेट्रोल-ऑटोमैटिक टियागो और टिगोर में इस्तेमाल होने वाले उसी AMT यूनिट के साथ आएंगे। ये XT और XZ+ टॉप मॉडल पर उपलब्ध होंगे।
Tata teases something new on the Tiago and Tigor CNG
— MotorOctane (@MotorOctane) January 23, 2024
It seems like Tata is going to offer an AMT option on these two CNG cars and become the first manufacturer to offer a CNG automatic option
pic.twitter.com/d9xZuh3wYL
डिजाइन के मामले में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। पिछले साल अपडेट के दौरान मिले नए ग्रिल, बदले हुए फ्रंट और रियर बंपर, नए एयर डैम, फॉग लाइट्स, काले ORVMs और नए 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील इन नए वेरिएंट में भी देखे जा सकते हैं।
अंदर की बात करें तो 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टाइलिश फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी पहले की तरह ही रहेंगे।
दोनों कारों में एक ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल मोड में 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है, लेकिन सीएनजी पर चलते समय यह 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी यूनिट मिलती है, जबकि सीएनजी वर्जन अब तक केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आते थे।
Read Also: Hyundai Creta EV: आ रही है इलेक्ट्रिक क्रेटा! जानिए क्या बदलाव होंगे और कितनी होगी रेंज