Old Pension Scheme : भारत पिछले कई महीनों से ओल्ड पेंशन योजना (OPS) का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसे लेकर सरकारी कर्मचारी अलग-अलग राय रखते हैं। इस वक्त देश के कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन योजना (old pension) लागू है, वहीं जिन राज्यों में ओल्ड पेंशन लागू नहीं है वहाँ के कर्मचारी इस योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे में हिमाचल प्रदेश के राज्य बिजली बोर्ड में कार्यरत इंजीनियर्स और कर्मचारियों की टीम ने सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 346 कर्मचारी की राष्ट्री पेंशन योजना यानी NPS को सही मानते हैं, जबकि बाकि कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन करते हैं।
हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों को पेंशन योजना का चुनाव करने का विकल्प दिया गया था, जिसमें ज्यादातर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना का चुनाव किया है और उसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग भी की है।
Read Also: नितिन गडकरी का बड़ा बयान: जल्द हीं पेट्रोल की कीमत 15 रूपए प्रति लीटर होने की उम्मीद, जाने कैसे