PM Kisan Yojana : भारत में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत किसान भाईयों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। यह धनराशि 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की किश्त के तौर पर दिए जाते हैं।
ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत इस बार किसानों के बैंक अकाउंट में 14वीं किश्त ट्रांसफर की जाएगी, जिसका कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि 14वीं किश्त के पैसे जुलाई के तीसरे से चौथे हफ्ते के बीच किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ की जाएगी।
इसके साथ ही जिन किसानों को योजना की 13वीं किश्त प्राप्त नहीं हुई थी, उन्हें जुलाई में दो बार की किश्तों का भुगतान किया जाएगा। इस तरह उन कुछ किसानों के खाते में 2 किश्तों के बदले 4 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा, वहीं जिन किसानों को 13वीं किश्त मिल गई थी उन्हें सिर्फ 14वीं किश्त के रूप में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को साल 2019 में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू किया गया था, जिसके तहत देश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायत दी जाती है। इस योजना से जुड़े किसान अपना नाम पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका फायदा देश के सैकड़ों किसान उठा रहे हैं।
Read Also: बैंक के डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का निःशुल्क बीमा, यहां जाने कैसे उठा सकते है फायदा