Tomato Price Hike: कोई सब्जी हो या फिर चटनी, उसका स्वाद तब तक नहीं आता है जब तक उसमें टमाटर का इस्तेमाल न किया जाए। लेकिन बीते कुछ दिनों से टमाटर के दाम दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से आम आदमी के लिए टमाटर खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है।
बीते दिनों टमाटर के दाम 80 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो अब बढ़कर 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है। वहीं अगर होलसेल कीमतों की बात करें, तो पहले टमाटर की कीमत 30 से 35 रुपए किलोग्राम थी जो अब बढ़कर 60 से 70 किलोग्राम तक पहुँच गई है।
टमाटर खाना हुआ मुश्किल
टमाटर की कीमतों अचानक आए इस उछाल की वजह से न सिर्फ आम ग्राहक बल्कि सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं, क्योंकि कीमतों में 4 गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। इस वजह से ग्राहक टमाटर खरीदने से परहेज कर रहे हैं, जबकि मंडी में भी बहुत सीमित मात्रा में टमाटर लाया जा रहा है।
Read Also: अब रात में AC-Cooler चलाने पर देना होगा ज्यादा बिजली का बिल, सरकार ने नई बिजली नीति को दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि मौसम में अचानक हुए बदलाव और बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई समय पर पूरी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अगर दिल्ली की आजादपुर मंडी की बात करें, तो यहाँ पिछले 2 दिनों के अंदर टमाटर के दाम दोगुना से चार गुना तक बढ़ गए हैं।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, मुंबई और पंजाब समेत विभिन्न राज्यों व शहरों में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आम आदमी की थाली पर पड़ रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दाम फिर से बढ़ सकते हैं, लिहाजा अगर आपके फ्रिज में टमाटर रखें हैं तो उसका इस्तेमाल सोच समझ करें।