Reliance jio का 5G स्मार्टफोन मार्केट में आने की तैयारी में है, ऐसा माना जा रहा है कि यह इंडिया का सबसे कम कीमत का 5G स्मार्टफोन होगा। यद्यपि ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में खुलकर जाकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर रिलायंस जियो के अपकमिंग फोन (Reliance JIO Upcoming Smartphone) की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि वह रिलायंस जियो के आने वाले नए फोन (Jio 5G SmartPhone) की तस्वीर है।
क्या होगी कीमत?
माना जा रहा है कि JioPhone 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा, अतः ये फोन हमारे देश का सबसे कम दाम का 5G फोन हो सकता है यानी jio 5G फोन दूसरे सभी 5G स्मार्टफ़ोन से सस्ता मिलेगा और यह जल्द ही मार्केट में आने की संभावना है।
Read Also: DSLR को कड़ी टक्कर देते हैं ये धांसू कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत है 15000 से भी कम
फोन में मिलेंगे ये फिचर्स
जो लोग 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन बजट में ना आने की वजह से ले नहीं रहे, उनके लिए jio 5G बजट फ्रैंडली फोन मार्केट में आना बहुत अच्छी ख़बर है।यद्यपि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसमें कौन-सा चिपसेट लगाया जाएगा। पर सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक़ फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंटसाइड कैमरा होगा तथा बैकसाइड में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का dual कैमरा रहेगा।
इसके अलावा फोन में आगे एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और पीछे की साइड एक एलईडी फ्लैश तथा बीच में एक Jio का लोगों है। इसके अन्य फिचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का IPS LCD HD+ resolution डिस्प्ले रहेगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा। इसमें साइड-फेसिंग finger print scanner, 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट होगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, dual सिम स्लॉट और n3, n5, n28, n40 और n78 5G बैंड जैसे फिचर्स होंगे।