Matter Electric Bike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण देश में इलेक्ट्रिक बाइक का मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनियाँ इस सेगमेंट को मजबूती देने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर तो समय-समय पर पेश करती ही रहती है वहीं हाल ही में मैटर (Matter) के द्वारा एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की बात कही गई है।
कंपनी के द्वारा भारत में पहली गीयर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आगामी कुछ ही दिनों में पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस पर मोटरसाइकिल की प्री बुकिंग ले रही है। आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट से इस मोटरसाइकिल को प्री-बुक कर सकते हैं।
सिंगल चार्जिंग में मिलेगी इतनी रेंज
मिली जानकारी के अनुसार Matter द्वारा इस मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट मार्केट में पेश किए जाएंगे जो कि Matter Aera 5000 & 5000+ होंगे। इनमें अधिकतम पावर के साथ 10KWh का मोटर दिया जाएगा जो 6 सेकंड में 60 किमी रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बाइक 5 KWH बैटरी पैक से 125 KM का रेंज देगी। इस बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी मात्र 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी। इस बाइक को ip67 की रेटिंग और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
Read Also: Hero HF Deluxe और Honda Shine 100 इन दोनों बाइक में से कौन है आपके लिए बेहतर, जाने
डुअल चैनल एबीएस की मिलेगी सुविधा
मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिहाज से डुएल चैनल एबीएस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें चार राइडिंग मोड् मिलेंगे, इस मोटरसाइकिल को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।