Hyundai Creta: अगर आप कोई कार खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है तो आप सैकंड हैंड कार खरीदकर अपनी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं। दरअसल, Hyundai Creta को उसकी असल कीमत से कम में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। कुछ वेबसाइट्स पर इस गाड़ी को छूट के साथ सेल किया जा रहा है।
हम जिन कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं वह कुछ ही दिन चली हुईं हैं लेकिन कीमत के मामले में ये बहुत कम है। इन्हें लेने पर आपको किसी भी तरह का कोई टैक्स वगैरह भी नहीं देना होता है तो चलिए फिर आपको बता देते हैं कि कैसे आप इन गाड़ियों को अपना बना सकते हैं।
2016 Hyundai Creta
इस कार को लेने के लिए आपको 7.91 लाख रुपये चुकाने होंगे। यह 2016 मॉडल कार 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी 45,050 किमी तक चली हुई है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है इसकी मौजूदगी इस समय दिल्ली में है। इसे आप Cars24 वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Read Also: लोन पर कार खरीदने से पहले समझ लें लोन की प्रक्रिया, जानिए क्या कहता है 20-10-4 का फॉर्मूला
2017 Hyundai Creta
यह गाड़ी 2017 मॉडल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी 22,591 किमी चली हुई है तो इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या DL-8C है। इसकी कीमत Cars24 वेबसाइट पर 8 लाख रुपये मांगी गई है। अच्छी बात है कि ये कार आपको फर्स्ट ओनर से मिलती है।
2016 Hyundai Creta
यह कार भी इस वेबसाइट पर 2016 मॉडल के साथ मौजूद है। इसको लेने के लिए आपको 7.45 लाख रुपये चुकाने होंगे। खरीददारी के लिए इसे दिल्ली में उपलब्ध करवाया गया है लेकिन इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या DL-7C से शुरू होती है। इस फर्स्ट ओनर कार को महज 65,531 किमी तक चलाया गया है। इसमें ई-प्लस 1.6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।