125 सीसी सेगमेंट में अगर आप कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के समय में मार्केट में कई सारी बाइक मौजूद हैं जो इस सेगमेंट में कई अलग-अलग फीचर्स के साथ आती हैं। हालांकि, इस लेख में हम आपको Bajaj Pulsar NS 125 और TVS Raider 125 का पूरा कंपैरिजन बताने वाले हैं जानेंगे कि इन दोनों बाइक्स में से आपके लिए कौन-सी बाइक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Bajaj Pulser NS125 Features
Bajaj Pulsar NS 125 की बात करें तो यह 124.45 सीसी के इंजन के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 112 किमी प्रति घंटा है जबकि इससे महज 6 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ले जाया जा सकता है। कंपनी इस बाइक को 4 कलर ऑप्शंस के साथ पेश करती है।
इसको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 46.9 किमी प्रति घंटे का माइलेज दे देती है। फीचर्स के तौर पर इसमें टेलीस्कोपिक फॉक्स और एक प्रीलोड एडजेस्टेबल रियल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
बाइक का डाइमेंशन
Bajaj Pulsar NS 125 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी हाइट 805 एमएम की है जबकि इसमें 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जाता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी टेल लैंप, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक और स्टाइलिश हेडलैंप दिए गए हैं। बाइक 11.8 बीएचपी की शक्ति के साथ 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है।
Bajaj Pulser NS125 Price
Bajaj Pulsar NS 125 की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की तरफ से 1.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है।
TVS Raider 125 Features
TVS Raider 125 की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का इंजन दिया जाता है जो 11.4 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 11.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क निकालने में सक्षम है। इस बाइक में रियर में ड्रम ब्रेक जबकि फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं जो सड़क पर चलते वक्त सेफ्टी का खासा ख्याल रखते हैं।
बता दें, इसमें फीचर्स के तौर पर 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया गया है साथ ही ट्यूबलेस टायर, ट्रिप मीटर, एक ऑडोमीटर, क्लॉक फ्यूल गेज, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल की सुविधा भी मिल जाती है। इस बाइक को भी कंपनी के द्वारा 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Read Also: रॉयल एनफील्ड का खात्मा करने आ गई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, फीचर्स में कहीं नहीं टिकेगी बुलेट
TVS Raider 125 Price
टीवीएस मोटर्स के द्वारा ऑफर की जाने वाली TVS Raider 125 की कीमत की बात करें तो इसे 86,803 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जाता है।