आज के आधुनिक युग में बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोगों को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग चुकी है, जिसकी वजह से घंटों मोबाइल फोन या लैपटॉप पर गेम खेलते रहते हैं। वहीं कुछ बच्चे इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में लाखों रुपए खर्च देते हैं, जिससे पूरा परिवार एक झटके में कंगाल हो जाता है।
ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला चीन से सामने आया है, जहाँ 13 साल की बच्ची ने ऑनलाइन गेमिंग की बुरी लत की वजह से लाखों रुपयों में आग लगा दी। इस बच्ची ने अपनी माँ के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन गेम में 52,19,809 रुपए खर्च कर दिए, जिसकी वजह से बैंक अकाउंट में अब सिर्फ 5 रुपए ही बचे हैं।
बच्ची को लगी ऑनलाइन गेम खेलने की लत
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची की स्कूल टीचर को उसके व्यवहार पर शक हुआ। टीचर की मानें तो बच्ची स्कूल में भी ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर गेम खेलती रहती थी, जिससे उन्हें यह शक हुआ कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई है। इसके बाद टीचर ने बच्ची की माँ से संपर्क किया और जब माँ ने अपना बैंक अकाउंट चेक किया, तो उसमें सिर्फ 5 रुपए ही बचे थे।
Read Also: 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAH की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत 9000 रुपये भी कम
इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि उसने इतने सारे पैसे अपने 10 दोस्तों के ऑनलाइन गेम खेलने में खर्च कर दिए थे। उस बच्ची को घर पर माँ का डेबिट कार्ड मिला था, जिसे उनसे अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर लिया था।
बच्ची की माँ ने उसे पहले से डेबिट कार्ड का पासवर्ड बताया था, ताकि इमरजेंसी के समय वह इसका इस्तेमाल कर सके। लेकिन बच्ची ने उन सभी पैसों को ऑनलाइन गेमिंग में खर्च कर दिया, जबकि ट्रांजेक्शन की सारी डिटेल्स को डिलीट कर दिया था। यह पहली घटना नहीं है, जब बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए पैसे उड़ा दिए हैं।
एक रिसर्च से पता चलता है कि दुनिया भर में सैकड़ों बच्चे ऑनलाइन गेमिंग और स्मार्ट फोन की लत के आदी हो चुके हैं, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई लिखाई और दोस्ती पर पड़ रहा है। इस मामले में चीन पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर सऊदी अरब और तीसरे नंबर पर मलेशिया है।