New Seelampur Market Delhi: हमारे देश में शादी, मेंहदी, हल्दी और रिंग सेरमनी जैसे फंक्शन के लिए महिलाएँ लहंगा पहनना पसंद करती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लहंगा सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति को दर्शाता है लिहाजा महिलाएँ इसकी खरीददारी को लेकर काफी सजग रहती हैं।
वहीं मार्केट में लहंगे की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए उनकी कीमतों में इजाफा हो जाता है, जिसकी वजह से बजट फ्रेंडली शॉपिंग करना काफी मुश्किल लगता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ से आप बहुत ही कम कीमत पर लहंगा खरीद सकते हैं।
New Seelampur Market सस्ते लहंगे का अड्डा
जब भी ब्राइडल लहंगा या नॉर्मल लहंगा खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में चांदनी चौक (Chandani Chauk) का नाम आता है। चांदनी चौक दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट है, जहाँ दुल्हन से लेकर उसकी सहेली, बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए आसानी से लहंगे मिल जाते हैं। हालांकि उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है।
Read Also: दिल्ली के इन 5 बाजारों में मिलते हैं थोक में कपड़े, बजट फ्रेंडली शॉपिंग करने के लिए एक बार जरूर जाएं
ऐसे में अगर आप चाहे तो चांदनी चौक के महंगे दाम को स्कीप करके न्यू सीलमपुर मार्केट (New Seelampur Market) में शॉपिंग कर सकते हैं, जहाँ सिंपल से लेकर ब्राइडल और हैवी लहंगा बहुत ही कम कीमत पर मिल जाते हैं। इसके साथ ही आप इस मार्केट से चूडियों के अलग-अलग सेट भी खरीद सकते हैं, जिससे शादी का बजट काफी कम हो सकता है।
न्यू सीलमपुर मार्केट में बड़े-बड़े शोरूम और दुकानें मौजूद हैं, जहाँ नॉर्मल लहंगे की कीमत सिर्फ 2 हजार रुपए से शुरू होती है। वहीं ब्राइडल और हैवी लहंगा के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जबकि इस कीमत में चांदनी चौक में नॉर्मल लहंगा खरीदा जाता है।
इस मार्केट तक पहुँचने के लिए आप मेट्रो से सफर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सीलमपुर मेट्रो स्टेशन (Seelampur Metro Station) पर उतरना होगा। इसके बाद यहाँ से 10 रुपए में बैटरी रिक्शा ले सकते हैं, जो सवारी को मार्केट के बाहर उतार देते हैं। यहाँ आप अपनी मर्जी से मार्केट में घूमकर शादी की सारी शॉपिंग कर सकते हैं।