Future Smartphone: जैसे-जैसे तकनीक का विस्तार हो रहा है वैसे ही स्मार्टफोन की दुनिया भी बदल रही है। आजकल तो ऐसी-ऐसी स्मार्टवॉच मार्केट में आ चुकी हैं जो फोन जैसे फीचर्स के साथ आती है। यहाँ तक कि इन स्मार्टवॉच में कैमरा का फीचर भी दिया जाता है लेकिन इन दिनों इससे भी आगे बढ़कर एक तकनीक मार्केट में आ चुकी है दरअसल, एक डिवाइस इन दिनों चर्चा में है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएँ की जा रही हैं।
इस तकनीक ने मचा दी मार्केट में सनसनी
बीते दिनों इमरान चौधरी (Imran Chowdhary) के द्वारा एक अद्भुत तकनीक को मार्केट में पेश किया गया था दरअसल, यह Tedx Talk में पहुँचे थे जहाँ पर इन्होंने इस टेक्नोलॉजी को पेश किया था। बता दें इमरान चौधरी एप्पल कंपनी में काम कर चुके हैं और इन्होंने एक स्टार्ट-अप शुरू किया था जिसका नाम Humane है।
इसीके द्वारा इस नई तकनीक से लैस डिवाइस को मार्केट में पेश किया जाने वाला है। Humane कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर बीते काफी समय से काम कर रही है। अगर यह टेक्नोलॉजी आती है तो जाहिर-सी बात है यह फोन को रिप्लेस कर देगी।
A sneak peek of our first product:@imranchaudhri's @TEDTalks is now available to watch: https://t.co/Pv6MsZVJB9 pic.twitter.com/q0AEGIUAOR
— Humane (@Humane) May 9, 2023
Tedx Talk में देखा गया अचानक से इमरान चौधरी के हाथ पर एक स्क्रीन डिस्प्ले होती है। जिस पर उनकी वाइफ का कॉल आता है। उन्होंने कहा अगर हमारे स्मार्टफोन पर कॉल आएगा तो हमें फोन निकालकर उठाना पड़ता है हालांकि, इस डिवाइस के जरिए बिना फोन पास रखे ही किसी से भी बात की जा सकती है।
खास बात है कि इस डिवाइस को पॉकेट में लगा सकते हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है इमरान चौधरी का हाथ ही स्मार्टफोन बन चुका है। ऐसे में इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Read Also: मोटोरोला ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 40, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
कैसे करती है टेक्नोलॉजी काम
Humane के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें Tedx Talk पर बात करते हुए इमरान चौधरी इस नई तकनीक को पेश करते हैं। वे दावा करते हैं कि अगले 5 से 6 सालों में यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को रिप्लेस कर देगी। जिस तरीके से आज के समय में चैट जीपीटी का बोलबाला है। आज से 5 साल बाद इस टेक्नोलॉजी का बोलबाला होगा।
इसमें देखा जा सकता है इनके पास इनकी पत्नी का कॉल आता है। जिसको यह अपनी हथेली पर देख रहे होते हैं। यहाँ तक कि उसमें टाइम और कांटेक्ट नंबर भी लिखा होता है हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कहा गया कि इसके फीचर्स जल्द ही रिवील आउट किए जाएंगे।
जानिए कौन है इमरान चौधरी
अब जान लेते हैं कि आखिर इमरान चौधरी (Imran Chowdhary) कौन है दरअसल, इमरान चौधरी एप्पल (Apple) के पूर्व कर्मचारी हैं। इन्होंने इस कंपनी में लगभग 20 सालों तक काम किया था। आज के समय में जो एप्पल स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) का लेआउट और डिजाइन है वह इनके द्वारा ही डिजाइन किया गया था इसमें इमरान चौधरी की अहम भूमिका थी। इसके बाद उन्होंने Humane स्टार्ट-अप की शुरुआत की थी।