बुलेट को सीधे टक्कर देने आ रही है बजाज की ये नई बाइक
भारत की सड़कों पर बहुत ही जल्द Triumph Bajaj 350 दौड़ते हुए नजर आएगी।
जो लुक्स के मामले में बुलेट को टक्कर देती है।
जिसकी शुरुआत कीमत 2.25 लाख रुपए रखी गई है।
Triumph Bajaj 350 में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं,
जो चालक की सेफ्टी के लिए काफी अहम है।
इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं,
जो खराब सड़क पर अच्छी ग्रीप देते हैं।
Triumph Bajaj 350 ग्लॉसी पेंट और एलईडी लाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स से लेस हैं।
इस बाइक को दिसम्बर 2023 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Learn more