Homeबिज़नेस5G कंपनी वाले 8 शेयर जो आपको रातों रात बना सकते हैं...

5G कंपनी वाले 8 शेयर जो आपको रातों रात बना सकते हैं करोड़पति, देखें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best 5G Stocks to Buy in 2022 : पूरे देश में 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी गई है और अब 5G नेटवर्क वाले मोबाइल फोन भी बाज़ार में बिकने लगे हैं। अगर आप भी 5G नेटवर्क वाला मोबाइल फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जरा रूकिये है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको 5G नेटवर्क वाले कुछ कंपनियों के शेयर के बारे में बताने वाले हैं ऐसे में 5G मोबाइल फ़ोन खरीदने से अच्छा आप इन कंपनियों में इन्वेस्ट करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio)

भारत में इंटरनेट की क्रांति रिलायंस जिओ के आने के बाद से ही शुरू हुई थी और 5G नेटवर्क में भी रिलायंस जिओ खुद को सबसे आगे रखने का प्रयास करने वाला है। रिलायंस जिओ 5G नेटवर्क के साथ-साथ क्लाउड सॉल्यूशन रिलायंस जिओ लेकर भी आ रहा है। ऐसे में अगर आप रिलायंस जिओ में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपको भविष्य में काफी ज्यादा फायदा पहुँचाने का क्षमता रखता है।

  • Market Capitalisation: 1688974.58Cr
  • P/E Ratio: 25.96
  • ROE: 8.26%
  • 52 Weak Low: Rs. 2,180 
  • 52 Weak High: Rs. 2,856.15

Vodafone Idea (VI)

रिलायंस जिओ के आने के बाद से वोडाफोन और आइडिया को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है। लेकिन 5G की शुरुआत के बाद से वोडाफोन और आइडिया भी 5G के मार्केट में अपना कदम रख रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि vodafone और idea दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों में टॉप 10 पर आते हैं। ऐसे में अगर आप इनके शेयर खरीदते हैं तो भविष्य में आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इनके शेयर अभी काफी ज्यादा सस्ते भी हैं।

  • Market Capitalisation: 27365.26 Cr
  • P/E Ratio: -0.87
  • ROE: NA
  • 52 Weak Low: Rs. 7.75 
  • 52 Weak High: Rs. 16.8

Airtel india

रिलायंस जिओ के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को माना जाता है। एयरटेल बड़े शहरों से लेकर छोटे गाँव तक अपनी सुविधा प्रदान करता है। बता दें कि 5G के मार्केट में भी एयरटेल ने अपना कदम रख दिया है और कंपनी के कुछ आला अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ समय में बड़े शहरों से लेकर छोटे गाँव तक को एयरटेल 5G नेटवर्क से लैस करेगा। ऐसे में अगर आप एयरटेल का शेयर खरीदते हैं तो आपको भविष्य में काफी अधिक फायदा होगा।

  • Market Capitalisation: 4,51,138.12 Cr
  • P/E Ratio: 81.16
  • ROE: -2.07
  • 52 Weak Low: Rs. 628.5
  • 52 Weak High: Rs. 841.45

MTNL

रिलायंस जिओ और एयरटेल के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट प्रोवाइडर MTNL को माना जाता है और MTNL ने भी 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। ऐसे में अगर आप MTNL के शेयर में निवेश करते हैं तो भविष्य में आपको काफी ज्यादा फायदा पहुँचने वाला है। MTNL काफी अच्छी कंपनियों में शामिल है और कई अन्य कंपनियों के मुकाबले MTNL का शेयर भी काफी कम पैसे का है।

  • Market Capitalisation: 1329.30 Cr
  • P/E Ratio: -0.52
  • ROE: NA
  • 52 Weak Low: Rs.16.65
  • 52 Weak High: Rs. 40.85

HFCL

HFCL का फुल फॉर्म हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड है। यह भी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों के लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड भी भारतीय बाज़ार और विदेशी बाज़ार के लिए कई तरह के 5G उपकरणों का निर्माण कर रहा है। ऐसे में अगर आप हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी HFCL के शेयर खरीदते हैं तो भविष्य में इस शेयर से आपको कई गुना लाभ होनी की संभावनाएँ हैं।

  • Market Capitalisation: 10298.74 Cr
  • P/E Ratio: 39.25
  • ROE: 12.28
  • 52 Weak Low: Rs. 51.55
  • 52 Weak High: Rs. 101.35

Sterlite Technologies Limited

Sterlite Technologies Limited भारत की एक पॉपुलर कंपनी है और यह टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चीजें बनाती है। Sterlite Technologies Limited भी 5G उपकरणों का निर्माण करती है। ऐसे में अगर आप इसके शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप इसके शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि भविष्य में इस कंपनी के ग्रोथ के चांसेस काफी ज्यादा लग रहे हैं।

  • Market Capitalisation: 6402.90 Cr
  • P/E Ratio: -89.14
  • ROE: 2.87
  • 52 Weak Low: Rs.128.6
  • 52 Weak High: Rs. 317

Indus Towers

भारत के सबसे पॉपुलर टावर निर्माण कंपनी में से एककंपनी Indus Towers भी है। आपको बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 5G के टावर Indus Towers के द्वारा लगाए गए हैं। इतना ही नहीं भारत में भी ज्यादातर टावर Indus Towers के ही हैं। ऐसे में अगर आप Indus Towers कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो भविष्य में आपको काफी ज्यादा लाभ पहुँच सकता है।

  • Market Capitalisation: 51500.25 Cr
  • P/E Ratio: 9.49
  • ROE: 33.45
  • 52 Weak Low: Rs.181.2
  • 52 Weak High: Rs. 307

Tejas Networks Limited

Tejas Networks Limited भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिस्ट में शामिल है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह कंपनी ना सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में दूरसंचार उपकरणों का निर्यात करती है क्योंकि इसके पास कई देशों का निर्यात लाइसेंस हैं। 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद से इस कंपनी में इन्वेस्ट करना काफी ज्यादा फायदे की बात हो सकती है।

  • Market Capitalisation: 10583.80 Cr
  • P/E Ratio: -0.98.02
  • ROE: NA
  • 52 Weak Low: Rs. 360.6
  • 52 Weak High: Rs. 773

इसे भी पढ़ें – बेटी की शादी के लिए इस प्लान में निवेश करें पैसा, 7 साल में मिलेंगे 50 लाख रुपए

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular