Home7 साल के भाई ने दिखाई हिम्मत, छोटी बहन को आग से...

7 साल के भाई ने दिखाई हिम्मत, छोटी बहन को आग से बचाने के लिए जलते हुए घर में घुसा और उसे बचा लिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 साल के छोटे बच्चों की बात करें, तो वे मासूमियत से भरे और शैतान होते हैं, लेकिन साथ ही निडर भी होते हैं। कुछ ऐसा ही बहादुरी भरा किस्सा अमेरिका के एक बच्चे का है, जिसने अपनी छोटी बहन को आग से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और धधकती आग से जलते हुए एक घर में उसे बचाने के लिए घुस गया।

22 महीने की छोटी बहन एरिन जलते हुए घर में रह गई थी

7 साल के इस निडर बच्चे का नाम एली है, जो कि अमेरिका के Tennessee नाम के राज्य में अपने परिवार के साथ रहता है। दरअसल, हुआ यूं कि 8 दिसम्बर के दिन एली के माता पिता निकोल और क्रिस डेविडसन अपने तीनों बच्चों को खाना खिलाया और फिर वे सभी सोने चले गए। कुछ समय पश्चात निकोल को धुंए की आयी तो उनकी नींद खुल गई। उनके घर में आग लग जाने की वज़ह से थोड़ी ही देर में घर जल गया। अन्य सभी लोग तो सही सलामत घर के बाहर आ गए परंतु उनकी 22 माह की छोटी बेटी एरिन भीतर ही रह गई थी।

जब उनके घर में आग लगने की घटना हुई थी उस समय उनकी छोटी बेटी एरिन अपने पालने में लेटी हुई थी। माता-पिता जल्दी-जल्दी अपने दोनों बेटों को तो बाहर निकाला लेकिन बेटी अंदर ही आग में फंस गई। उनके घर में इतना अधिक दूंगा हो गया था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था इस वज़ह से कोई भी घर में नहीं जा पा रहा था। फिर एली ने अपनी बहन को बचाया।

पिता निकोल का कहना है कि “मैंने भीतर जाने की कोशिश की थी परन्तु बेटी एरिन को बाहर निकाल पाना बहुत कठिन था। तभी उस वक़्त एली ने उनकी मदद की और वह अपनी बहन को घर से बाहर सुरक्षित निकाल लाया।”

पूर्व में भी इस तरह की घटनाएँ सुनने को मिली हैं एक बार एली की ही तरह एक भाई ने अपनी बहन की जंगली कुत्तों से रक्षा की थी। कुत्ता से बचाने में वह ख़ुद काफ़ी घायल हो गया था उसे 90 टांके आए और बहुत ज़्यादा चोट भी लगी थी। उस बच्चे के मुंह और सिर में भी बहुत जगहों पर टांके लगे थे। बहुत सारी चोटें भी आई थी परंतु फिर भी उसने हिम्मत से अपनी बहन को बचा लिया। इन बहादुर बच्चों का अपने भाई-बहन के प्रति प्यार और इनकी हिम्मत इनकी उम्र से ज़्यादा बड़ी है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular