Homeलाइफ़भगवन हैं बॉलीवुड के ये 5 फिल्मी सितारें जिन्होंने गोद लिए अनाथ...

भगवन हैं बॉलीवुड के ये 5 फिल्मी सितारें जिन्होंने गोद लिए अनाथ बच्चे और उन्हें दी शानदार लाइफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Bollywood stars adopted orphan children – बॉलीवुड की चमक-धमक की दुनिया और सेलिब्रिटी की लाइफस्टाइल आम आदमी से काफी अलग होती है। इसके साथ ही बॉलीवुड के सितारों की सोच भी कुछ हटकर होती है। यही वजह है कि ऐसे बहुत से सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने समाज और दुनिया की परवाह ना करते हुए अपनी नवीन सोच का उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया और समाज की रूढ़िवादी अवधारणाओं को तोड़ते हुए कई अनाथ बच्चों को गोद लेकर उन्हें माता पिता का स्नेह दिया।

भारत में लाखों की संख्या में अनाथ बच्चे हैं, जिनका भविष्य अंधकारमय है। हिन्दी सिनेमा के इन सेलिब्रिटीज ने भी ऐसे अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी पूरी लाइफ बदल दी और उन्हें माँ-बाप का प्यार देकर पाला-पोसा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बहुत से बेसहारा मासूमों को स्नेह की बूंदों से सींचकर बड़ा किया।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

Mithun-Chakraborty-Daughter

अपने दौर में ही डिस्को डांसर और मिथुन दा के नाम से प्रसिद्ध हमारे बंगाली बाबू मिथुन चक्रवर्ती ने एक अनाथ बच्चे को गोद लेकर अपनी सह्रदयता का परिचय दिया था। यह वह समय था जब आम लोगों के मध्य गोद लेने की प्रथा प्रचलित नहीं थी। वर्ष 1979 में मिथुन जी का विवाह योगिता से हुआ, जिसके बाद वे तीन बेटों के पिता बने, परन्तु अपनी संतान होने के बाद भी मिथुन दा व योगिता बाली ने एक बच्ची को गोद लेकर उसे दिशानी के नाम से पहचान दिलाई। उन्होंने इस बच्ची को अपनी सगी संतान की तरह ही पाला पोसा। दिशानी इस फैमिली में बहुत खुश है और भाइयों की भी लाडली है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita-Sen-Daughter

यह तो आप जानते ही होंगे कि यदि कोई अविवाहित युवती किसी बच्चे की माँ कहलाए तो लोग उस पर कितने ताने कसते हैं और उसके चरित्र को लेकर तरह-तरह की बातें किया करते हैं। पर आपको बता दें कि फेमस ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन जो कि पूर्व मिस यूनिवर्स भी रह चुकी हैं, उन्होंने समाज की दकियानूसी मानसिकता को चोट देते हुए केवल 25 वर्ष की आयु में ही अविवाहित होने के बावजूद एक बेटी को गोद लिया और उसकी माँ कहलायीं।

वर्ष 2000 में सुष्मिता सेन ने रिनी को गोद लिया और फिर वर्ष 2010 में एक और बेटी अलिशा को गोद लिया। हालाँकि सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है और एक सिंगल मदर रहते हुए वे अपना पूरा प्यार अपनी इन बेटियों पर लुटा रहीं हैं। सुष्मिता जी का मानना है कि उनकी बेटियाँ ही उनका परिवार है और वे एक सिंगल मदर रहते हुए ही इन बेटियों के साथ काफी खुश रहती हैं।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

Raveena-Tandon

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन जी ने भी उस वक्त एक बच्चे को गोद लिया था, जब वे सिर्फ 21 साल की थीं। उन्होंने इतनी कम उम्र में ही दो बेटियाँ पूजा व छाया को गोद लिया था। उनके बारे में एक खास बात ये है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में उस समय इन बच्चीयों को गोद लेने की हिम्मत की, जब वे सफलता की बुलंदियों पर थीं।

उसके बाद रवीना टण्डन ने अनिल थडानी से विवाह किया और उनकी दो सन्तानें भी हुईं, परन्तु इसके बावजूद उन्होंने अपनी गोद ली हुई बच्चीयों व सगी सन्तानों के बीच बिल्कुल भेदभाव नहीं किया और सभी को एक समान प्यार दिया।

सनी लियोन (Sunny Leon)

Sunny-Leon-With-Family

सनी लियोन की लोगों के बीच वैसे तो अच्छी छवि नहीं थी, पर उन्होंने भी साल 2017 में एक बेटी को गोद लेकर एक सह्रदय महिला होने का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा। बता दें कि सनी ने निशा को काफी अच्छी जिंदगी दी। फिर साल 2018 में सनी व उनके पति डैनियम सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने और वे दोनों अपने इन 3 बच्चों के साथ मिलकर सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

नीलम (Neelam)

Neelam-With-Her-Family

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नीलम ने भी सितंबर 2013 में 2 वर्ष की एक बच्ची अहाना को गोद लेकर नेकी का कार्य किया। जब नीलम का विवाह हुए केवल 2 वर्ष ही हुए थे, तभी उन्होंने इस बच्ची को गोद लिया और इसका नाम अहाना रखा। नीलम अपनी बेटी अहाना पर खूब स्नेह लुटाती हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular