Viral Video: हमारे देश में कार और बाइक जैसे वाहन चलाने के लिए 18 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई है, जबकि इससे कम उम्र के बच्चों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना खतरनाक माना जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक 4 साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बुलेट चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है, जहाँ एक 4 साल का बच्चा सिर पर हेलमेट पहन कर क्लासिक 350 को बड़े मजे से चला रहा है। वहीं उस बच्चे के साथ एक शख्स मौजूद है, जो उसे बुलेट चलाने में मदद कर रहा है। बच्चे ने क्लासिक 350 चलाने के लिए बेहतरीन ड्रेस कोड फ्लो किया है, जबकि वह बाइक चलाते हुए काफी खुश नजर आ रहा है।
लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है, क्योंकि 4 साल के बच्चे का क्लासिक 350 जैसी भारी भरकम बाइक चलाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इस स्थिति में कोई भी दुर्घटना हो सकती है, जबकि बच्चे के पैर जमीन तक भी नहीं पहुँच रहे हैं। ऐसे में बच्चे के माता पिता या फिर उसके साथ मौजूद शख्स को इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए, जबकि बच्चे को कम उम्र में बाइक चलाने के लिए प्रोत्साहित भी नहीं करना चाहिए।
Read Also: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया Meteor 350 का नया वेरिएंट, धांसू लुक के साथ मिलते हैं 3 कलर ऑप्शन