Aparna Nair Death: मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर की गुरुवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें उनके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर्णा नायर का जन्म 30 नवंबर 1989 को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में हुआ था।
31 साल की अपर्णा नायर तिरुवनंतपुरम के करमना इलाके में अपने पति और दो बेटियों के साथ रहती थीं। उनकी मौत की खबर से उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
अपर्णा नायर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। उन्होंने कई मलयालम टीवी शोज और फिल्मों में काम किया। उन्हें ‘मैथिली वीन्दुम वरुम’, ‘देवस्पर्शम’, ‘आत्मसाखी’ और ‘चंदनमाझा’ जैसे टीवी शोज में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘निवेद्यम’, ‘चंद्रमुखी’, ‘मेघतीर्थम’ और ‘कॉकटेल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
अपर्णा नायर की मौत की खबर से मलयालम सिनेमा और टेलीविजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई कलाकारों और निर्देशकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Read Also: ‘Scam 2003 – The Telgi Story’ वेब सीरीज हुई रिलीज, भारत के सबसे बड़े घोटाले की कहानी, पढ़ें रिव्यू