Homeटेक & ऑटोभारत में लॉन्च हुई 2023 हुंडई वेन्यू, ADAS सेफ्टी फीचर से है...

भारत में लॉन्च हुई 2023 हुंडई वेन्यू, ADAS सेफ्टी फीचर से है लैस, कीमत ₹10.33 लाख से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2023 Hyundai Venue: हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का अपडेटेड 2023 मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल में सबसे बड़े अपग्रेड के रूप में कंपनी ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया है। यह ADAS सिस्टम भारत में इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार उपलब्ध है।

ADAS सिस्टम में छह फीचर्स शामिल हैं:

  • फास्ट ट्रैफिक फॉलोिंग असिस्ट (LFA): यह फ़ीचर कार को आगे चल रही गाड़ी के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखने में मदद करता है।
  • सेंटरिंग असिस्ट (LCA): यह फ़ीचर कार को अपने लेन में केंद्रित रखने में मदद करता है।
  • लेन डिपार्चर वॉर्निंग (LDW): यह फ़ीचर कार को लेन से बाहर निकलने से रोकने में मदद करता है।
  • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB): यह फ़ीचर कार को गतिरोध या अन्य गतिशील वस्तुओं से टकराने से बचाने में मदद करता है।
  • बाई-साइड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (BCW): यह फ़ीचर कार को पार्किंग करते समय या साइड से आ रही दूसरी कार से टकराने से बचाने में मदद करता है।
  • हाईवे ड्राइवर असिस्ट (HDA): यह फ़ीचर कार को हाईवे पर अपने सेट गति से चलने में मदद करता है।

ADAS सिस्टम के अलावा, हुंडई वेन्यू 2023 में एक नया 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस इंजन से 115bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क मिलता है।

हुंडई वेन्यू 2023 की कीमत ₹10.33 लाख से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए ₹13.38 लाख तक जाती है।

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, “हम हुंडई वेन्यू 2023 को ADAS सिस्टम के साथ लॉन्च करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सिस्टम कार चलाते समय सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगा। हमें उम्मीद है कि यह हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा।”

हुंडई वेन्यू 2023 को भारत में टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

Read Also: Mahindra Upcoming SUVs : महिंद्रा अगले साल तक 3 नई एसयूवी करेगी लॉन्च, जानिए कौन-कौन सी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular