1st August Rules Change: एक तरफ देश के युवा 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से कामकाजी और नौकरी पेशा लोगों के लिए महीने के पहले दिन ही ढेर सारे नियम बदल चुके हैं। ऐसे में इन नए नियमों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि कुछ चीजें महंगी तो वहीं कुछ चीजों के दाम कम हो गए हैं।
गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव
रसोई गैस की कीमतों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। 1 अगस्त से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कटौती या बढ़ोतरी नहीं हुई है।
Read Also: Jio ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता लैपटॉप JioBook, कीमत सिर्फ 16499 रुपये, जानें फीचर्स
लाइसेंस और इंश्योरेंस के नियम
देश में 1 अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के गाड़ी चलाना गैर कानूनी होगी, जिसके तहत बिना लाइसेंस और इंश्योरेंस गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति पर सीधे-सीधे 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए के जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।
चेक भुगतान के नियमों में बदलाव
बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक भुगतान के नियमों में खास बदलाव किए हैं, जिसके तहत बैंक ने पॉजिटिव पर सिस्टम लागू कर दिया है। इस नए नियम को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को एसएमएस और मेल के माध्यम से सूचना दी गई है।
Read Also: होंडा 3 अगस्त को लॉन्च करेगी नई 160cc की बाइक, Pulsar-Apache को देगी कड़ी टक्कर, जानें – कीमत
क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्ज में बढ़ोतरी
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्ज में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जबकि बैंक की तरफ से कैशबैक और इंसेटिंव प्वाइंट्स में भी कटौती की गई है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को कैशबैक और एक्स्ट्रा प्वाइंट्स कमाने का मौका कम मिलेगा, जबकि एनुअल चार्ज भी अधिक देना होगा।
आईटीआर फाइल करने पर लेगा जुर्माना
देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने क आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 थी, ऐसे में 1 अगस्त को आईटीआर फाइल करने वाले टैक्स पेयर्स पर 1 से 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त के महीने में काफी सारी छुट्टियाँ हैं, जिसकी वजह से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 14 दिन तक बंद रहेंगे। इस हॉलि-डे में साप्ताहिक छुट्टी के साथ फेस्टिवल ऑफ भी शामिल है, जिसकी वजह से ग्राहकों को समय पर अपनी जरूरी काम निपटा लेने चाहिए।
Read Also: Diesel Car Ban : देश में जल्द बैन हो जाएगी डीजल की गाड़ियाँ, जानें क्या है इसके पीछे की असल वजह