Bullet 350 : भारत में रॉयल एनफील्ड का मशहूर बाइक ब्रांड है, जिसकी बुलेट 350 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि महंगाई के इस दौर में बुलेट खरीदना काफी खर्चीला साबित होता है, जिसकी वजह से लोग लोन और ईएमआई के जरिए अपनी मनपसंद बाइक को खरीद पाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 37 साल पहले बुलेट की कीमत कितनी थी, अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि साल 1886 में बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 रुपए थे। वहीं आज के दौर में बुलेट 350 के बेसिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,50,795 रुपए है, जबकि सेमी बेसिक वेरिएंट को 1,65,715 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Read Also: भारत में शुरू हुई 2023 होंडा गोल्ड विंग टूर की बुकिंग, 39.20 लाख रुपये है कीमत
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रॉयल एनफील्ड की बुलेट का बिल नजर आ रहा है। इस बिल में बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 रुपए है, जिसे झारखंड में स्थित संदीप ऑटो कंपनी से खरीदा गया था।
हालांकि उस दौर में 18,700 रुपए एक बड़ी रकम होती थी, क्योंकि लोगों की सैलेरी कम थी। वहीं इस बिल को देखकर पता चलता है कि 1986 में भी बुलेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था, जो आज भी अपना रूतबा कायम किए हुए है।
Read Also: 25000 का चालान! इन बाइक पर ट्रैफिक पुलिस की खास नजर, जानें कैसे बचें