Homeसरकारी योजनाPM Kisan Samman Nidhi Yojana: अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, इस तरह चेक कर सकते हैं स्टेटस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ आधी से ज्यादा आबादी खेती करके अपना जीवन यापन कर रही है। ऐसे में फसल खराब होने या सूखा पड़ने की स्थिति में किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है, जबकि वह कर्ज के बोझ तले बुरी तरह से दब जाते हैं।

ऐसे में देश के किसानों के कल्याण के लिए पीएम मोदी द्वारा साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की गई थी, जिसके तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की मदद दी जाती है। ऐसे में इस योजना का लाभ उठा रहे किसान अगली किस्त का स्टेट्स आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत साल 2019 से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की वित्तीय मदद की जाती है, जिसे तीन अलग-अलग किस्तों में बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है। ऐसे में किसानों के बैंक अकाउंट में सालाना 4 महीनों के गैप में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।

ऐसे में इस योजान का लाभ उठा रहे किसानों को अप्रैल के महीने में 11वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment) आने का इंतजार है, जिसका स्टेट्स वह घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ये भी पढ़ें – सरकार दे रही है किसानों को 36 हज़ार रुपये की सौगात, किसानों को बस करने होंगे ये काम

इस वेबसाइट के पेज पर राइट साइड में Farmers Corner नामक विकल्प मौजूद होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Beneficiary Status का ऑप्शन खुल जाएगा। इसके बाद आपको अपने आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा, जिसके बाद आपको आधार या बैंक खाते से सम्बंधी नंबर भरकर गेट डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़ी किस्तों का ब्यौरा आ जाएगा, जिसे देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि योजाना की 11वीं किस्त आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है या नहीं। अगर उस पेज पर FTO Is Generated And Payment Confirmation Is Pending का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब यह है कि आपकी 11वीं किस्त जल्द ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FTO एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों से सम्बंधित जानकारी चेक किया जाता है। इसमें किसान का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सहित अन्य चीजों का चेक किया जाता है, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उन बैंक खातों में अगली किस्त ट्रांसफर की जाती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के लगभग 12 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से सालाना 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता ही जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं, तो आप 11वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular