Homeलाइफ स्टाइलदिल्ली के नजदीक 11 मशहूर हिल स्टेशन, जहाँ सर्दियों में दिखाई देता...

दिल्ली के नजदीक 11 मशहूर हिल स्टेशन, जहाँ सर्दियों में दिखाई देता है बर्फबारी का खूबसूरत नजारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 Hill Stations Near Delhi – सर्दी का मौसम स्टार्ट होने के साथ ही ज्यादातर लोग पहाड़ों की तरफ जाना शुरू कर देते हैं, क्योंकि वहाँ उन्हें चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर फैली हुई दिखाई देती है। यह नजारा बहुत ही शानदार और मजेदार होता है, जिसकी वजह से सर्दियों में पर्यटक पहाड़ों में घूमने के लिए जाते हैं। Best hill stations near Delhi

ऐसे में अगर आप भी इन सर्दियों की छुट्टियों में पहाड़ों पर बर्फ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। क्योंकि आज हम आप को भारत के 11 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ बिताई छुट्टियाँ आप जीवन भर नहीं भूलेंगे। 11 Hill Stations Near Delhi

औली (Auli)

Auli

औली उत्तराखंड के सबसे मशहूर और खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ पहाड़ों की ऊंचाई पर बने होटल और रिजॉर्ट में ठहरने का अपना एक अलग मजा है। औली दिल्ली से लगभग 520 किलोमीटर दूर है। औली को स्कीइंग राजधानी के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहाँ सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है।

यह जगह चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, शंकुधारी और ओक के जंगलों से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से यहाँ छुट्टियाँ बिताना विदेश जाने जैसा अनुभव देता है। औली अपने प्राकृतिक व्यू और प्रदूषण मुक्त वातावरण की वजह से पर्यटकों को काफी पसंद आता है।

रानीखेत (Ranikhet)

Ranikhet

रानीखेत उत्तराखंड के मशूहर हिल स्टेशन में से एक है, जहाँ पूरे साल सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला रानीखेत सर्दियों के मौसम में सफेद बर्फ से ढक जाता है, जिसकी वजह से पर्यटकों को यहाँ खूबसूरत माउंटेन स्नो व्यू देखने का मौका मिलता है।

रानीखेत में स्नो गेम्स के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग भी काफी ज्यादा मशहूर है, जिसकी वजह से एडवेंचर के शौकीन लोग यहाँ आना पसंद करते हैं। दिल्ली से रानीखेती की दूरी 364 किलोमीटर है, जिसकी वजह से यहाँ कार ड्राइव करके भी पहुँचा जा सकता है।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स यानी पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है, जो उत्तराखंड में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। दिल्ली से मसूरी की दूरी 314 किलोमीटर है, जहाँ दिसम्बर और जनवरी के महीने में पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा होती है। मसूरी में ज्यादातर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं, क्योंकि इस दौरान यह मीलों तक बर्फ की सफेद चादर बिछी होती है।

मसूरी में लग्जरी होटल से लेकर खूबसूरत हिल व्यू तक सब कुछ मौजूद है, इसके अलावा यहाँ आने वाले सैलानी आइस स्पोर्ट्स का भी जमकर आनंद उठाते हैं। आप चाहे तो मसूरी में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं, क्योंकि यह जगह ट्रेकिंग के लिए काफी मशहूर है।

शिमला (Shimla)

Shimla

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यहाँ से आपको शिमला काफी पास पड़ेगा। दिल्ली से शिमला की दूरी 342 किलोमीटर है, जिसकी वजह से आप यहाँ अपनी गाड़ी लेकर भी जा सकते हैं और पूरे सफर में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।

सर्दियों के मौसम में शिमला की सड़के, पहाड़ और घर सब कुछ बर्फ की सफेद चादर से ढका होता है, जिसे देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है। यहाँ आप लग्जरी रेस्टोरेंट्स में स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि आइस स्केटिंग समेत बर्फ वाले अन्य गेम्स खेल सकते हैं।

मनाली (Manali)

Manali

हिमाचल प्रदेश की वादियों में बसा मनाली एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जो साल भर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। हालांकि सर्दियों के मौसम में मनाली जाने वाले पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान वहाँ बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है।

इसी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक मनाली जाते हैं, जहाँ उन्हें स्कीइंग से लेकर हेली स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग जैसे स्पोर्ट्स खेलने का मौका मिलता है। मनाली से 51 किलोमीटर की दूरी पर रोहतांग दर्रा मौजूद है, जो एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।

ऐसे में अगर आप मनाली और रोहतांग दर्रा जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको वहाँ ठहरने के लिए पहले से ही होटल रूम की बुकिंग करनी होगी। दरअसल सर्दियों में पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यहाँ रूम्स पहले ही बुक कर लिए जाते हैं।

मैक्लोडगंज (McLeod Ganj)

McLeod-Ganj

हिमाचल प्रदेश में मौजूद मैक्लोडगंज उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, जो ऊंचाई पर जाने के शौकीन है। यह जगह बैग पैकर्स टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा फेमस है, क्योंकि यहाँ ट्रेकिंग के जरिए ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर पहुँचा जाता है।

मेक्लोडगंज पर कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स ऐसे हैं, जहाँ से बादल भी नीचे दिखाई देते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर जमी बर्फ पर्यटकों को दीवाना बना देती है, हालांकि इस जगह पर बारिश कभी भी हो जाती है। इसलिए अगर आप मेक्लोडगंज घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने साथ एक छाता या रेनकोट जरूर रख लें।

नैनीताल (Nainital)

Nainital

उत्तराखंड की गोद में बसा नैनीताल शहर अपने खूबसूरत नजारों और नैनी झील के लिए काफी प्रसिद्ध है, यही वजह है कि यह शहर लंबे समय से पर्यटकों का फेवरेट टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है। यहाँ आप घूमने फिरने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन और पहाड़ी ऊनी कपड़ों की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

नैनीताल में सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर बिखरी हुई सफेद बर्फ का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जबकि नैनी झील में नाव चलाने का अपना एक अलग आनंद है। नैनीताल में ज्यादातर लोग स्नो व्यू पॉइंट पर फोटो खिंचवाना औक रोपवे की सवारी करना पसंद करते हैं।

डलहौजी (Dalhousie)

Dalhousie

डलहौजी एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहाँ पर आप एक साथ 5 अलग-अलग हिल स्टेशन घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं। डलहौजी से जोत और खज्जर जैसी जगहें काफी पास है, जिसे भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है।

सर्दियों के मौसम में डलहौजी समेत जोत और खज्जर में पर्यटकों का तांता लगा रहता है, जहाँ मीलों तक फैली बर्फ की मोटी चादर पर्यटकों के ट्रिप में चार चांद लगा देती है। ऐसे में अगर आप पहाड़ों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो डलहौजी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

कौसानी (Kausani)

Kausani

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मौजूद कौसानी एक बहुत ही खूबसूरत गाँव है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यह जगह अपने प्राकृतिक नजारों और सर्दियों में बर्फबारी के लिए जानी जाती है, जहाँ दिसम्बर और जनवरी के महीने में जाना सबसे बेहतरीन साबित होता है।

कौसानी से नंदा देवी और पंचचूली के आकर्षक नजारे भी दिखाई देते हैं, जबकि मीलों दूर हिमालय की चमकदार चोटियाँ ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करती है। यह जगह प्राकृतिक दृश्यों और बर्फीले गेम्स खेलने के लिए बहुत अच्छी है, जबकि यहाँ पर्यटकों की भीड़ भी बहुत ज्यादा नहीं होती है।

नारकंडा (Narkanda)

Narkanda

नारकंडा हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बसा एक छोटा-सा गाँव है, जो अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हो चुका है। शिमला से नारकंडा की दूरी महज 60 किलोमीटर है, जहाँ आपको बर्फ से ढके पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। आप चाहे तो शिमला के साथ-साथ नारकंडा का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।

नारकंडा जाने का सबसे बेहतरीन समय दिसम्बर, जनवरी और फरवरी का महीना होता है, क्योंकि इस वक्त यहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है। पर्यटक नारकंडा में स्कीइंग का लुफ्त उठाते हैं, जबकि यहाँ हाटू पीक की यात्रा भी काफी ज्यादा फेमस है।

चोपता (Chopta)

Chopta

चोपता उत्तराखंडा में बसा एक छोटा-सा खूबसूरत पहाड़ी गाँव है, जो केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेचुरी के अंतर्गत आता है। नई दिल्ली से चोपता की दूरी 408 किलोमीटर है, जहाँ तक पहुँचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपनी गाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सर्दी के मौसम में चोपता में जबरदस्त बर्फबारी होती है, जिसकी वजह से यहाँ के खूबसूरत नजारे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। दूर-दूर तक बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को खूबसूरत माउंटेन व्यू देते हैं, जबकि यहाँ आइस गेम्स भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

तो ये थे दिल्ली के नजदीक कुछ मशहूर बर्फीले हिल स्टेशन (11 Hill Stations Near Delhi) , जहाँ आप इन सर्दियों में छुट्टियाँ मनाने जा सकते हैं। लेकिन ट्रिप पर जाने से पहले अपने होटल की बुकिंग और गर्म कपड़े साथ रखना बिल्कुल न भूलें।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular