Homeज्ञानइन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख आप भी बढ़ा सकते हैं अपने...

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख आप भी बढ़ा सकते हैं अपने फोन की बैटरी लाइफ, जानिए कौन-सी हैं वह 10 बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक जमाना वह थी जब की-पैड (Keypad Phone) फोन की बैटरी लाइफ दिनों नहीं हफ्तों में देखी जाती थी। कई की-पैड फोन तो ऐसे भी आते थे जिन्हें एक बार चार्ज कर दिया तो 15-20 दिनों की फुर्सत मिल जाती थी। लेकिन जमाना बदला और उन फोन की जगह स्मार्टफोन (Smartphone) ने ले ली। आज आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन ले लीजिए बैटरी की समस्या ज़रूर मिलेगी।

आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने जा रहे हैं। साथ ही बताने जा रहे हैं वह 10 टिप्स जिससे आपके फोन की बैटरी लाइफ तो बढ़ेगी ही साथ ही आपको बार-बार फोन चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा।

नया फोन लेते समय बैटरी पर दें ध्यान

यदि आप बाज़ार में से कोई भी फ़ोन खरीदने जा रहा हैं तो उसके फीचर के साथ बैटरी पर भी ध्यान दें। बैटरी कम से कम 5 हज़ार MAH से ज़्यादा हो तभी उस फ़ोन को खरीदें। इससे आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी। हालांकि समय से साथ ये बैटरी भी चार्ज होने की क्षमता खोने लगेगी। जिससे इसको भी बार-बार चार्ज करना पड़ेगा।

क्यों खराब हो जाती है बैटरी

बैटरी नया फ़ोन लेने के साथ ही अपनी क्षमता खोने लगती है। बैटरी यूनिवर्सिटी साइट (Battery University Site) के मुताबिक जब फ़ोन 300 से 500 बार चार्ज कर लिया जाता है तो उसकी बैटरी काफ़ी हद तक कमजोर हो चुकी होती है। क्योंकि बैटरी में सेल लगे होते हैं जो गर्म होने के साथ नष्ट होते जाते हैं। साथ ही हमें कभी भी फोन को तुरंत चार्ज में लगाकर नहीं निकलना चाहिए। इससे बैटरी जल्दी खराब होती है। इसलिए जब भी चार्ज लगाएँ उसे फुल हो जाने दें।

क्या फोन रात को चार्ज लगाकर सोना सही है?

बहुत से लोग फोन को रात को ही चार्ज में लगाकर ही सो जाते हैं ताकि सुबह उठने तक 100% चार्ज हो जाए। बहुत से लोग ऐसा नहीं भी करते क्योंकि उन्हें लगता है कि फोन की बैटरी रात भर चार्ज होने से खराब हो जाएगी। आइए आपके इस भ्रम को भी आज हम दूर कर देते हैं।

यदि आपके पास कोई की-पैड (keypad) फोन है तो उसे कभी भी रात भर चार्ज लगाकर ना छोड़े। इससे उसकी बैटरी भी गर्म होकर फट सकती है। लेकिन यदि आपके पास 3-4 साल पहले तक का कोई स्मार्ट फोन है तो इसे आप रात भर चार्ज में बड़े आराम से लगा सकते हैं। इसमें ऑटो कट (Auto cut) का सिस्टम होता है जो चार्जिंग फुल होने पर फोन को चार्ज से हटा देता है। हालांकि, इसमें भी आपका चार्जर खराब हो सकता है।

इन बातों का ध्यान रख बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ

  1. बैटरी 20% नीचे आने पर ही फोन चार्ज करें।
  2. हमेशा फोन को ओरिजिनल चार्जर (Orignal Charger) से ही चार्ज करें।
  3. कभी भी फोन को धूप में रखकर चार्ज ना लगाएँ।
  4. बार-बार फोन को चार्ज करने से बचें।
  5. कम वोल्टेज और रेलवे स्टेशन आदि पर फोन को चार्ज करने से बचें।
  6. फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक का प्रयोग बेहद ज़रूरी होने पर ही करें।
  7. चार्जिंग के दौरान फोन पर बात या गेम आदि ना खेलें।
  8. रात के समय फोन की स्क्रीन लाइट धीरे कर दें। इससे बैटरी की बचत होगी।
  9. ज़रूरत ना होने पर वाई फाई, ब्लूटूथ और इंटरनेट बंद रखें।
  10. बेवजह के ऐप इंस्टाॅल ना करें, ये आपकी बैटरी और इंटरनेट को खराब करते हैं। साथ ही पावर सेविंग मोड (Powe Saving Mode) का भी प्रयोग करे।
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular